चीन से अपना कारोबार समेट कर आगरा में अपना कारखाना लगाने जा रही जर्मन की प्रख्यात जूता कंपनी कासा इवर्ज और आगरा की औद्योगिक इकाई लैट्रिक्स इण्डस्ट्री प्रा. लि. के बीच करार हो चुका है। हालांकि जर्मन कंपनी को यूपी में आने के लिए अभी कुछ इंतजार करना पड़ेगा। इस संबंध में लखनऊ में मंगलवार को एक बैठक हुई थी। इसमेंं स्पष्ट किया गया कि सरकार एमएसएमई को प्रोत्साहन देने के लिए एक ड्राफ्ट तैयार कर रही है। फुटवियर कंपनियों को इस ड्राफ्ट के लागू होने के बाद बड़ी राहत मिलेगी। बैठक में एमएसएमई के मंत्री सिद्धार्थ नाथ, राज्यमंत्री चौ. उदयभान सिंह, प्रमुख सचिव नवनीत सहगल, डायरेक्टर इंडस्ट्री गोविंद राजू समेत तमाम बड़े अधिकारी मौजूद थे। बैठक में आगरा में अपना कारखाना लगाने जा रही जर्मनी कंपनी के लिए उत्तर प्रदेश सरकार के स्तर से क्या मदद की जा सकती है और कंपनी की शासन से क्या अपेक्षाएं हैं। इन मसलों पर चर्चा हुई। कंपनी के अधिकारियों द्वारा प्रजेंटेशन भी इस बैठक में प्रस्तुत किया गया। जर्मनी कंपनी की आवश्यकताओं के बारे में जानने के बाद कारखाना स्थापित करने के लिए शासन स्तर से भूमि आदि का प्रबंध किया जाएगा। राज्यमंत्री चौ. उदयभान सिंह ने बताया कि अभी जर्मनी की कंपनी को इंतजार करने के लिए कहा गया है।