बॉलीवुड स्टार्स के फैंस को उनकी लेटेस्ट तस्वीरों और वीडियो का बेसब्री से इंतजार रहता है। वहीं कई बार उनकी थ्रोबैक वीडियोज और तस्वीरें भी जमकर वायरल होती हैं। वहीं अब लॉकडाउन के बीच बॉलीवुड दबंग सलमान खान और सोनम कपूर का एक वीडियो जबरदस्त वायरल हो रहा है उनका ये वीडियो आज का नहीं बल्कि पुराना है।
एक्टर सलमान खान और सोनम कपूर का ये वीडियो उनकी फिल्म ‘प्रेम रतन धन पायो’ की रिलीज के दौरान का है। इस वीडियो को lnbollywood नाम के इंस्टाग्राम एकाउंट पर शेयर किया गया है। इस वीडियो में सलमान खान अपनी को-एक्ट्रेस सोनम कपूर के दुपट्टे से पसीना पोंछते नजर आ रहे हैं। इस वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि सलमान खान गर्मी से परेशान हैं उनको पसीना निकलता है। उस वक्त उन्हें कुछ समझ नहीं आता। तभी सलमान ने उनके बगल में खड़ी सोनम कपूर के दुपट्टे को हाथ में लेकर अपने चेहरे का पसीना पोछते हैं।