उत्तर प्रदेश में 24 घंटों के दौरान 164 और कोरोना संक्रमित स्वस्थ होने के बाद अब तक कुल 3824 लोग ठीक होकर अस्पताल से घर जा चुके हैं। यानी कुल कोरोना संक्रमितों में से 57 फीसद स्वस्थ हो चुके हैं, जो कि राष्ट्रीय औसत से काफी अच्छा है। अब राज्य में एक्टिव केस 2759 हैं। प्रदेश में कोरोना वायरस ने दस और लोगों की जान ले ली। इनमें अलीगढ़ में दो और फीरोजाबाद, बाराबंकी, संतकबीरनगर, आंबेडकरनगर, सैफई, चित्रकूट, गोरखपुर व सिद्धार्थनगर में एक-एक संक्रमित शामिल हैं। अब तक कुल 179 लोगों की इस वायरस से मौत हो चुकी है। वहीं, बीते चौबीस घंटे में कुल 5002 नमूनों की जांच की गई और इसमें से 4737 की रिपोर्ट निगेटिव आई, जबकि 265 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए।औरैया में कोरोना संक्रमित संख्या लगातार बढ़ रही है। जिले में पांच और संक्रमित मिले है। जिससे कुल केस 30 हो गए है और 12 एक्टिव केस है। सीएमओ डॉ अर्चना श्रीवास्तव ने बताया कि जिले में अब 12 एक्टिव केस है,18 अब तक ठीक हो चुके हैं। संक्रमित मरीजों को दिबियापुर कोविड -19 हॉस्पिटल में शिफ्ट किया जा रहा है। इनके संपर्क में आए लोगों का भी डाटा जुटाया जा रहा है।
57% कोरोना संक्रमित स्वस्थ, अब यूपी में 2759 एक्टिव केस
Advertisements
Advertisements