दिल्ली का दारोगा युवती से दुष्कर्म और ब्लैकमेलिंग के आरोप में फंस गया है।सोमवार की रात सिकंदरा क्षेत्र में रहने वाली युवती के घर पहुंचे दारोगा ने जमकर हंगामा किया। उसका दरवाजा तोड़ने की कोशिश की। युवती की सूचना पर पुलिस पहुंच गयी। देर रात तक दारोगा और युवती थाने पर डटे रहे।दोनों एक दूसरे पर ब्लैकमेल करने का आरोप लगाते रहे।
सिकंदरा क्षेत्र की रहने वाली युवती का पांच साल का बेटा है। उसका अपने पति से पांच साल से तलाक का केस चल रहा है। युवती के अनुसार वह सिकंदरा क्षेत्र में अपनी बहन के पास रह रही है। तीन साल पहले उसकी मुलाकात मथुरा में रहने वाली अपनी सहेली के भाई से हुई। वह दिल्ली पुलिस में दारोगा है। वह तलाक के केस में मदद करने के बहाने उसके घर आने लगा। एक वर्ष पहले दारोगा ने उससे शादी का प्रस्ताव रखा। मगर,सहेली का भाई और पारिवारिक रिश्ता होने के चलते उसने शादी से मना कर दिया। इसके बाद दारोगा ने उस पर दबाव बनाना शुरू कर दिया। युवती का आरोप है उसके इंकार करने के बाद उसके लिए आफत आ गई। दारोगा उसे पिस्तौल दिखाकर धमकी देने लगा। उसके साथ दुष्कर्म किया। इसके बाद दारोगा ने ब्लैकमेल करके कई बार उसका शारीरिक शोषण किया। साेमवार को सुबह से उसके घर के सामने आकर ख़ड़ा हो गया। वह डर के चलते दिन भर घर से बाहर नहीं निकली। इस पर वह रात में जबरन घर में घुसने का प्रयास करने लगा। शोर मचाने पर दारोगा घर का दरवाजा तोड़कर अंदर आ गया। वहां तोड़फोड़ करने लगा तो युवती ने पुलिस को फोन कर दिया।पुलिस मौके पर पहुंच गयी। युवती और दारोगा दोनो को थाने लेकर आ गयी। यहां पर दारोगा भी युवती पर ब्लैकमैल करने का आरोप लगाने लगा। इंस्पेक्टर सिकंदरा अरविंद कुमार ने बताया कि युवती द्वारा तहरीर देने पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी