लॉकडाउन में पुलिस की ज्यादती किस कदर है, इसकी बानगी बुधवार सुबह भी सामने आई। न्यू आगरा के कमला नगर में बुधवार की सुबह ट्रांसपोर्टर को घर के गेट पर पुलिसकर्मियों ने डंडे से पीट दिया। इससे कॉलोनी के लोगों और व्यापारियों में आक्रोश फैल गया है। जानकारी होने पर मेयर नवीन जैन मौके पर पहुंच गए। उनके द्वारा मामले की कार्रवाई कराने का आश्वासन देने पर व्यापारी शांत हुए। इधर पुलिस अधिकारियों ने शिकायतें मिलने के बाद दोनों पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया है। एसपी सिटी बोत्रे रोहन प्रमोद ने मौके पर पहुंचकर व्यापारी से घटना की जानकारी ली। इसके बाद एसएसपी बबलू कुमार ने हैड कांस्टेबिल राकेश शर्मा और कांस्टेबिल दिनेश को निलंबित कर किया। इससे पहले बल्केश्वर में वृद्ध दुकानदार को दुकान से निकालकर सड़क पर लिटाकर पीटा गया था। वीडियो वायरल होने पर चौकी इंचार्ज का तबादला हुआ था।घटना बुधवार यानि आज सुबह नौ बजे की है। कमला नगर के ब्लॉक सी-32 निवासी राकेश गुप्ता का ट्रांसपोर्ट का व्यवसाय है। राकेश के अनुसार उनके छोटे भाई संजय गुप्ता न्यूरो सर्जन हैं। राकेश ने बताया कि वह घर से 100 मीटर दूर से मेडिकल स्टोर पर स्कूटर से दवा लेने जा रहे थे। आगे चौराहे पर चेकिंग होती देख उन्हें याद आया कि हेलमेट घर पर ही रह गया है। उन्होंने हेलमेट लेने के लिए स्कूटर को घर की ओर मोड़ दिया। यह देख् वहां चेकिंग करते दो पुलिसकर्मी भी बाइक से पीछा करते हुए आ गए।