HomeUttar PradeshAgra870 में से 761 हो चुके हैं ठीक

870 में से 761 हो चुके हैं ठीक

कोरोना (Corona Virus) संक्रमण को लेकर कोई पूर्वानुमान या गणित काम नहीं करता। एक जून से राहत मिलने की उम्‍मीद लगाए बैठे शहरवासी अभी इस बात को लेकर पूरी तरह आश्‍वस्‍त न रहें कि बाजार खुल जाएं और आप पहले की तरह आराम से घूम फिर सकेंगे। मंगलवार शाम तक छह नए केस रिपोर्ट हुए। वहीं सात लोग स्‍वस्‍थ होकर घर लौटे। इस तरह आगरा में कोरोना के कुल आंकड़े 870 में से 761 ठीक हो चुके हैं और 33 की मृत्‍यु। वर्तमान में भी शहर में 76 एक्टिव केस हैं। हालांकि वे सभी उपचाररत हैं। एक्टिव केसों की संख्‍या को देखते हुए फिलहाल आगे के हालात को लेकर कोई अनुमान लगाना फिजूल ही है। विश्‍व स्‍वास्‍थ्‍य संगठन (WHO) की गाइडलाइंस के अनुरूप ही ताजनगरी में भी फैसला होगा।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments