लॉकडाउन में ढील के बीच भारत में कोरोना वायरस में मामले तेजी से बढ़ते जा रहे हैं। देश में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 1.31 लाख को पार कर गई है। पिछले चौबीस घंटे में कोरोना वायरस के 6767 नए मामले सामने आए हैं और 147 लोगों की मौत हुई है। यह लगातार तीसरा दिन है जब संक्रमण की रोजाना दर 6 छह हजार के पार ही रही।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से जारी आंकड़ों के मुताबिक देश में कोरोना वायरस के कुल मामलों की संख्या 1 लाख 31 हजार 868 हो गई है। इसमें अब तक 54,440 लोग स्वस्थ हो चुके हैं, जबकि अब तक कुल 3867 लोगों की जान जा चुकी है। वहीं, देश में जानलेवा महामारी के 73,560 एक्टिव केस हैं।