लॉकडाउन की वजह से तेलंगाना में फंसे प्रवासी कामगारों को उनके राज्य में भेजने का काम जारी है। राज्य के मुख्य सचिव सोमेश कुमार ने बताया कि शनिवार तक 88 ट्रेनों के माध्यम से राज्य के विभिन्न स्टेशनों से 1.22 लाख प्रवासी श्रमिकों को उनके मूल स्थानों पर पहुंचाया जा चुका है। वहीं, राज्य में कोरोना वायरस के 1800 से ज्यादा मामलें सामने आ चुके हैं।
कुमार ने कहा कि इसके अलावा शनिवार रात कुल 46 ट्रेनों को 50,000 प्रवासी कामगारों को उनके गंतव्य तक ले जाने के लिए निर्धारित किया गया है। परिवहन की सुविधा के अलावा राज्य सरकार ने प्रत्येक प्रवासी कामगार के लिए खाने के पैकेट, पीने का पानी और फलों की व्यवस्था भी की है।अधिकारी ने कहा, ‘छह ट्रेनें हैदराबाद के नामपल्ली रेलवे स्टेशन से रवाना होंगी, जबकि अन्य 40 ट्रेनें तेलंगाना के अन्य स्टेशनों से रवाना होंगी।’ कुमार ने नामपल्ली रेलवे स्टेशन से शनिवार को ट्रेनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।