Advertisement
HomeUttar Pradeshमायावती ने कहा- प्रवासियों की दुर्दशा के लिए जितनी जिम्मेदार भाजपा उससे...

मायावती ने कहा- प्रवासियों की दुर्दशा के लिए जितनी जिम्मेदार भाजपा उससे कहीं ज्यादा कांग्रेस

बहुजन समाज पार्टी (BSP) की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने लगातार तीसरे दिन कांग्रेस पर जोरदार हमला बोला है। उन्होंने प्रवासी श्रमिकों की दुर्दशा के लिए फिर से कांग्रेस को जिम्मेदार बताया है। मायवती ने लॉकडाउन में उत्तर प्रदेश में प्रवासी मजदूरों को लेकर हो रही राजनीति पर भारतीय जनता पार्टी (BJP) को घेरा है। बसपा प्रमुख ने कहा कि देश में प्रवासी श्रमिकों की जो दुर्दशा के लिए जितनी जिम्मेदार भाजपा है उससे कहीं ज्यादा कांग्रेस है।

बीएसपी चीफ मायावती ने रविवार को पत्रकारों से बातचीत में कहा कि आजादी के बाद से कांग्रेस लंबे समय तक सत्ता में रही और कई राज्यों में शासन किया। कांग्रेस के शासनकाल में दलितों, किसानों और आदिवासियों सहित समाज के कमजोर वर्गों का गांवों से बड़े शहरों में बड़े पैमाने पर पलायन हुआ। गांवों में उनका आजीविका के साधन खरीदना मुश्किल हो गया था।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments