आखिरकार पत्नी को गोलियों से भूनने वाला हत्यारा सिपाही पुलिस की पकड़ में आ ही गया। एक माह पूर्व लॉकडाउन के बीच 25 अप्रैल को पत्नी की चार गोलियां मारकर हत्या की थी। हत्यारा सिपाही यतेंद्र यादव पत्नी की लाश को घर में बंद कर तीन बेटियों को लेकर फरार हुआ था। एसपी ग्रामीण राजेश कुमार ने बताया कि रविवार को आरोपित सिपाही फीरोजाबाद के सुभाष तिराहे से गिरफ्तार किया गया। आरोपित पर 15 हजार रुपए का इनाम भी घोषित था।
मामले के अनुसार 25 अप्रैल को शिकोहाबाद में दिल को दहला देने वाली घटना हुई थी। लोगों की सुरक्षा में तैनात सिपाही ने अपने ही घर में भक्षक का काम किया। पत्नी की निर्ममता से हत्या की और फिर तीन बच्चियों को लेकर फरार हो गया। इतना ही नहीं वारदात को अंजाम देने के बाद सिपाही ने पत्नी के भाई को फोन करके हत्या की बात कही और लाश को उठाकर ले जाने को कहा। घटना शहर के आवास विकास कॉलोनी की थी।