ताजनगरी के कदम कोरोना मुक्त होने की ओर बढ़ते हुए से नजर आ रहे हैं। अब तक कुल 851 कोरोना संक्रमण से जुड़े मामलों में 722 लोग स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं और इनमें से बड़ी संख्या में होम आइसोलेशन की अवधि भी पूरी कर चुके हैं। नए मामलों की रफ्तार भी धीमी है। शनिवार रात को आठ नए केस सामने आए थे। वहीं मृतक संख्या आगरा में अब 31 हो चुकी है। आगरा में कोरोना अब काबू में आता दिख रहा है तो राष्ट्रीय स्तर पर चिंता बढ़ रही है। शनिवार को देशभर में 6500 से ज्यादा नए संक्रमित सामने आए हैं। लॉकडाउन 4 के दौरान बीते तीन दिन में ही देशभर में 18000 से ज्यादा मरीजों के सामने आने से सोशल मीडिया पर लॉकडाउन 5 की घोषणा होने के कयास लगना शुरू हो गए हैं। दो महीने से बाजार खुलने की आस लगाए बैठे आगरावासियों के लिए यह झटका देने वाली खबर ही साबित हो रही है।