कांग्रेस महासचिव व उत्तर प्रदेश की प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा कि यूपी सरकार ने कोरोना लॉकडाउन में प्रवासी श्रमिकों और जरूरतमंदों की सेवा में लगे कांग्रेसजन के सेवा कार्य से विचलित होकर यूपी कांग्रेस के अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू को जेल में डाल दिया। उन्होंने यूपी सरकार को चुनौती देते हुए कहा कि मुकदमे लगाने वाले शायद ये भूल गए हैं कि ये महात्मा गांधी की पार्टी है। सेवा हमारे मूल में है और डरना हमारी फितरत नहीं।
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने शनिवार को ट्वीट कर कहा कि ‘पिछले 60 दिनों से यूपी कांग्रेस के कार्यकर्ता दिन-रात लगकर प्रवासी श्रमिकों और जरूरतमंदों की सेवा में लगे हैं। कांग्रेस के सिपाही द्वारा राशन, खाना और दवाई पहुंचाने का काम, श्रमिकों को भोजन-पानी देने का काम और उन्हें घर वापस लाने की सुविधा करने का काम सेवाभाव से कर रहे हैं।’