HomeEntertainmentजानें क्यों ईशा गुप्ता को 'गरीबों की एंजेलीना जोली' कहने पर आता...

जानें क्यों ईशा गुप्ता को ‘गरीबों की एंजेलीना जोली’ कहने पर आता हैं गुस्सा

फिल्म एक्ट्रेस ईशा गुप्ता ने फिल्म ‘जन्नत 2’ के साथ फिल्म इंडस्ट्री में डेब्यू किया था, तो उनकी तुलना हॉलीवुड अभिनेत्री एंजेलिना जोली से की गई थीं। हालांकि यह अच्छे तरीके से नहीं की गई थी और उन्हें ‘गरीबों की एंजेलिना जोली’ कहा गया था और वह इससे नाराज हो गई थींl  फिल्म उद्योग में तुलना होना बहुत आम बात है।

लोग अक्सर तुलना करते हैं पर कभी-कभी अच्छे तरीके से नहीं करते। जब ईशा गुप्ता ने अभिनय इंडस्ट्री में प्रवेश किया, तो उनकी तुलना हॉलीवुड अभिनेत्री एंजेलिना जोली से की गई। बॉलीवुड अभिनेत्री के रूप में ईशा के करियर को उड़ान नहीं मिल सकी, लेकिन उन्हें ट्रोल्स से कोई परहेज नहीं था। उनकी तुलना एंजेलिना जोली से की जाती थीं लेकिन ट्रोल ने वास्तव में यह कहकर उन्हें बुरा बना दिया कि वह ‘गरीबों को एंजेलिना जोली’ है।

Advertisements
Advertisements

अपने हालिया साक्षात्कार में उन्होंने इस तरह के ट्रोल के बारे में अपनी बात रखी हैं और कहा कि शुरुआत में उन्हें इसपर गुस्सा आया था। बॉलीवुडलाइफ को ईशा ने बताया, ‘आप जानते हैं कि मुझे क्या बात गुस्सा दिलाती थींl जो बात मुझे परेशान करती थी जब लोग ट्रोल करते थे और गरीबों की एंजेलीना जोली कहते थे और उन्हें मैं कहती थीं, आप खुद को गरीब कह रहे हैं। मैं यह नहीं कह रही हूंl यह आप ही कह रहे हैंl मैंने ऐसा दिखने के लिए नहीं कहा था, यह मेरे माता-पिता के कारण है और मैं ऐसे ही दिखती हूं।’

ईशा गुप्ता ने यहां तक कहा कि उन्हें भी कभी-कभी उनके और एंजेलिना जोली के बीच कुछ समानताएं दिखती हैंl जब लोग इंटरनेट पर दोनों का कोलाज बनाते हैं और पोस्ट करते हैं। वह कहती है, ‘हां, मैं देखती हूं, लेकिन मैं ईमानदारी से कहूंगी, मैंने इसे कई बार देखा होगा, जब लोग दो पोस्टर के साथ कोलाज करते हैं। मुझे लगता हैं, मैंने हमेशा महसूस किया है कि मैं अपनी मां की तरह दिखती हूं। लेकिन जब लोग ऐसा कहते हैं और पसंद करते हैं। तो मुझे लगता हैं हां, ये हो सकता हैंl’

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments