HomeUttar Pradeshइटावा में ट्रक की टक्कर से पिकअप सवार छह सब्जी कारोबारियों की...

इटावा में ट्रक की टक्कर से पिकअप सवार छह सब्जी कारोबारियों की मौत, मुख्यमंत्री ने जताया शोक

नेशनल हाईवे पर मंगलवार की रात बड़ा हादसा हो गया, ट्रक की टक्कर से पिकअप सवार छह सब्जी कारोबारियों की मौत हो गई। वहीं एक गंभीर रूप से घायल कारोबारी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शोक जताते हुए आर्थिक मदद देने का एलान किया है।

Advertisements
Advertisements

बकेवर निवासी राजू, राजेश यादव, दो सगे भाई जगदीश व जागेश्वर, दो भाई पप्पू और बृजेश तथा मोनू सभी मिलकर सब्जी का कारोबार करते थे। अपनी पिकअप से सब्जी मंडी पहुंचाने के साथ थोक बिक्री भी करते थे। मंगलवार की रात पिकअप में कटहल भरकर इटावा नई सब्जी मंडी लेकर जा रहे थे। आधी रात नेशनल हाईवे पर फ्रेंड्स कॉलोनी थाना क्षेत्र के अंतर्गत पक्के बाग के पास ट्रक ने पिकअप में जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में पिकअप के परखचे उड़ गए और कोहराम मच गया।सूचना पर पहुंची पुलिस ने बचाव कार्य शुरू किया। कुछ ही देर में एसएसपी आकाश तोमर भी फोर्स के साथ पहुंच गए। घटना में छह सब्जी कारोबारियों की मौत हो गई, जबकि मोनू गंभीर रूप से जख्मी हो गया। पुलिस ने घायल को डॉक्टर भीमराव अंबेडकर राजकीय संयुक्त चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लेकर चालक और मालिक के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की कार्रवाई की है। घटना पर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शोक जताया है और मृतक के स्वजनों को दो-दो लाख रुपये और घायल को पचास हजार रुपये मुआवजा देने के निर्देश दिए हैं।

Advertisements
Advertisements
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments