कोरोना वायरस के संक्रमणकाल में बीता शनिवार प्रदेश के लिए काफी मनहूस रहा। एक ओर जहां सड़क दुर्घटनाओं में चार दर्जन प्रवासियों ने दम तोड़ा तो दूसरी ओर कोरोना वायरस ने दस लोगों को अपना शिकार बनाया। प्रदेश में कोरोना वायरस के संक्रमण से अब तक 117 लोग दम तोड़ चुके हैं, जबकि संक्रमितों की संख्या 4260 हैं।
कोरोना के संक्रमण से शनिवार को मेरठ में तीन, संत कबीर नगर में दो और वाराणसी, जौनपुर, गौतमबुद्ध नगर, मुरादाबाद व गोरखपुर में एक-एक ने दम तोड़ा। वाराणसी डीएम कौशलराज शर्मा और जौनपुर डीएम दिनेश कुमार सिंह ने कोरोना पॉजिटिव की मौत की पुष्टि की है। मुरादाबाद के सीएमओ डॉ. एमसी गर्ग ने बताया कि एक कोरोना पॉजिटिव की मौत हुई है।