कोरोनावायरस से संक्रमित का आंकड़ा शुक्रवार शाम तक बढ़कर 348 पर पहुंच गया है। केजीएमयू की ओर से जारी रिपोर्ट में शुक्रवार 13 मरीजों में कोरोनावायरस की पुष्टि हुई है। वहीं आगरा के हालात को देखते हुए शुक्रवार को शासन की ओर से प्रमुख सचिव और जनपद के नोडल अफसर आलोक कुमार देर शाम आगरा पहुंच गए। उन्होंने डीएम प्रभु एन सिंह समेत विभिन्न प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक की और मौजूदा स्थिति का आंकलन किया। शनिवार को वे हेल्थ डिपार्टमेंट समेत जनपद के विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक कर कोरोनावायरस के प्रसार पर लगाम लगाने के लिए चर्चा करेंगे।