कोरोना वायरस संक्रमण में देश के अधिकांश राज्यों में लौट रहे प्रवासी कामगार/श्रमिकों की सड़क दुर्घटनाओं में मौत के साथ ही उनकी बदहाल स्थिति से बहुजन समाज पार्टी की मुखिया मायावती बेहद द्रवित हैं। मायावती ने केंद्र तथा राज्य सरकारों से प्रवासी श्रमिकों की वापस के लिए कारगर व्यवस्था लागू करने की मांग की है।
सोशल मीडिया पर बेहद सक्रिय मायावती ने शुक्रवार को ट्वीट किया है। मायावती ने लिखा है कि देश की सड़कों पर घर वापसी करते लुटे/लाचार लाखों प्रवासी मजदूर व उनके बिलखते परिवारों की भूख, बदहाली व रास्ते में हो रही मौतों के टीवी पर सभी दृश्य बेहद हृदयविदारक व अति-दुखद।