HomeUttar PradeshAgraकर्नाटक के गांव में मेले में उमड़ी भीड़, पंचायत विकास मंत्री सस्पेंड

कर्नाटक के गांव में मेले में उमड़ी भीड़, पंचायत विकास मंत्री सस्पेंड

कर्नाटक स्थित रामनगर के कोलागोंडनहल्ली गांव में गुरुवार को आयोजित एक मेले में बड़ी संख्या में लोग जमा हुए। पंचायत विकास मंत्री एसी कालमट्ट से उन्होंने इस सामूहिक आयोजन की अनुमति ली थी। तहसीलदार से इस सामूहिक आयोजन के बारे में मिली सूचना के आधार पर उन्हें रामनगर के डिप्टी कमिश्नर ने सस्पेंड कर दिया। बता दें कि कोविड-19 के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए देश  भर में लॉकडाउन जारी है जिसके तहत तमाम सामूहिक आयोजनों को निलंबित किया गया है।

Advertisements
Advertisements

इसी तरह का आयोजन मंगलवार को मध्य प्रदेश के सागर जिले में हुआ जिसमें जैन मुनि पारामनसागर के स्वागत के लिए लोगों की विशाल भीड़ उमड़ी। लोग शारीरिक दूरी के नियमों का उल्लंघन कर रहे थे। सागर के एएसपी प्रवीण भूरिया (Praveen Bhuria) ने बताया कि मामले की जांच के लिए निर्देश दे दिए गए हैं और इसके लिए आयोजकों के खिलाफ कार्रवाई का भी आदेश है। उत्तराखंड में भी इस तरह का उल्लंघन देखा गया है जहां लोगों की भीड़ बदरीनाथ मंदिर में उमड़ी थी। श्रद्धालुओं की भीड़ में शारीरिक दूरी की परवाह तक नहीं की गई।

Advertisements
Advertisements
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments