Advertisement
HomeTech & GadgetsMIUI 12 ग्लोबल मा​र्केट में 19 मई को हो सकता है लॉन्च,...

MIUI 12 ग्लोबल मा​र्केट में 19 मई को हो सकता है लॉन्च, नए फीचर्स के साथ यूजर एक्सपीरियंस होगा बेहतर

चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Xiaomi ने पिछले दिनों MIUI 12 से जुड़ी जानकारी देते हुए उन स्मार्टफोन्स की लिस्ट शेयर की थी, जिन्हें MIUI 12 अपडेट प्राप्त होगा। MIUI 12 अपडेट को चीन में लॉन्च किया जा चुका है और कंपनी इसे ग्लोबल मार्केट में भी लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। सामने आई रिपोर्ट के अनुसार MIUI 12 ग्लोबल मार्केट में 19 मई को लॉन्च किया जा सकता है। हालांकि कंपनी ने इसकी लॉन्च डेट की घोषणा नहीं की है, बल्कि ट्वीट के जरिए बेहद अनोखे अंदाज में टीज किया है।

MIUI 12 को लेकर पोस्ट किए गए टीजर में कंपनी ने कुछ नंबर्स के साथ ‘?’ लगाया था। जिसके बाद अंदाजा लगाया जा रहा है कि 19 मई को MIUI 12 ग्लोबल मार्केट में लॉन्च किया जाएगा। वैसे बता दें कि उम्मीद है कि कंपनी नए MIUI वर्ज़न के ग्लोबल रोलआउट की जानकारी भी इसी इवेंट में दें कंपनी ने पिछले दिनों चीन में Mi 10 Lite Zoom Edition के लॉन्च के दौरान MIUI 12 को पेश किया था और जानकारी दी थी कि MIUI 12 को जून के अंत से उपलब्ध कराया जाएगा।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments