केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के स्वास्थ्य खराब होने को लेकर सोशल मीडिया पर अफवाहें चल रही हैं। कोरोना महामारी और लॉकडाउन के दौर में ऐसी अफवाह फैलाने वालों का बाजार और तेज हो गया है। इस बारे में गुजरात पुलिस ने अहमदाबाद में चार लोगों को हिरासत में लिया है। अपने स्वास्थ्य को लेकर गृह मंत्री अमित शाह ने ट्वीट के जरिए संदेश दिया है।उन्होंने कहा है कि ‘पिछले कुछ दिनों से कुछ मित्रों ने सोशल मीडिया के माध्यम से मेरे स्वास्थ्य के बारे मे मनगढ़ंत अफवाहें फैलाई हैं। यहां तक कि कुछ लोगों ने मेरी मृत्यु के लिए ट्वीट कर दुआ मांगी है।