HomeEducationयूपी बोर्ड ने लिया बड़ा फैसला, 10वीं और 12वीं की 3 करोड़...

यूपी बोर्ड ने लिया बड़ा फैसला, 10वीं और 12वीं की 3 करोड़ कांपियों की जांच 5 मई से होगी शुरू

त्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद ने लॉकडाउन के बीच एक बड़ा फैसला लिया है। बोर्ड ने परीक्षा कॉपियों के मूल्यांकन के लिए तारीखें तय कर दी हैं। इसके मुताबिक 10 वीं और 12 वीं परीक्षाओं की कांपियों की जांच 5 मई से शुरू होनी है। मूल्यांकन की यह प्रक्रिया 25 मई तक पूरी कर ली जाएगी। इस संबंध में उत्तर प्रदेश मध्यम शिक्षा परिषद, यूपीएमएसपी सचिव नीना श्रीवास्तव ने जानकारी दी है।

Advertisements
Advertisements

इस लेटर के मुताबिक साल 2020 में हाई स्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षाओं में लगभग 56 लाख छात्र उपस्थित हुए थे। इनकी कांपियों का मूल्यांकन लॉकडाउन के कारण रुका हुआ था। लेकिन अब यह मूल्यांकन प्रक्रिया 5 मई, 2020 से शुरू हो रही है। उन्होंने कहा कि परीक्षकों की सोशल डिस्टेसिंग और उनकी सेहत का पूरा ध्यान रखने की तैयारियां पूरी हो चुकी है। इसलिए अब यह प्रक्रिया शुरू की जा रही है। उन्होंने यह भी कहा कि इस दौरान परीक्षाओं से संबंधित तीन करोड़ से अधिक आंसर शीट जांची जाएगी। 25 मई तक मूल्यांकन प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी।

Advertisements
Advertisements
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments