HomeEducationसीए कोर्स की सभी परीक्षाएं स्थगित, यहां चेक करें नया शेड्यूल

सीए कोर्स की सभी परीक्षाएं स्थगित, यहां चेक करें नया शेड्यूल

इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICAI) ने सीए की सभी परीक्षाओं को एक बार फिर टाल दिया है। इसके मुताबिक सीए फाउंडेशन कोर्स (अंडर न्यू स्कीम), सीए इंटरमीडिएट (IPC) कोर्स परीक्षा (ओल्ड एंड न्यू स्कीम ) और सीए की फाइनल परीक्षा (ओल्ड एंड न्यू ) को स्थगित कर दिया है। अब यह परीक्षाएं जुलाई में होगी।

Advertisements
Advertisements

वैसे बता दें कि यह दूसरी बार है, जब एग्जाम को टाला गया है। इसके पहले मार्च में परीक्षाएं स्थगित की गई थीं। दरअसल पहले सीए की परीक्षाओं का आयोजन 2 मई से 18 मई 2020 तक किया जाना था। लेकिन कोरोना वायरस की वजह से लॉकडाउन की वजह से एग्जाम को टाल दिया गया और घोषणा की गई कि अब यह परीक्षाएं 19 जून से 4 जुलाई 2020 तक होंगी। लेकिन अभी तक हालात नहीं सुधरने और तीसरी बार लॉकडाउन लगने की वजह से यह फैसला लिया गया है। अब यह परीक्षाएं 29 जुलाई से शुरू की जाएंगी। बता दें कि लॉकडाउन की वजह से इसके पहले भी तमाम परीक्षाएं स्थगित हो चुकी हैं। इनमें सीबीएसई और आईसीएससी बोर्ड की परीक्षाएं हैं तो वहीं तमाम प्रतियोगी परीक्षाएं भी टाली जा चुकी हैं।

Advertisements
Advertisements
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments