नगर निगम के सीनियर डिप्टी मेयर रवि कांत शर्मा ने अधिकारियों को स्पष्ट किया है कि जो अधिकारी यहां पर काम नहीं करना चाहते हैं वह मूल कैडर में लौट सकते हैं।मंगलवार देर शाम को पानी के रिवाइज रेट का प्रस्ताव पर अधिकारी अड़ गए और उन्होंने कहा कि नगर निगम के पास फिर फंड की कमी हो जाएगी ऐसे में वह काम नहीं करेंगे।
चीफ इंजीनियर शेलेंद्र सिंह ने भी कहा कि ऐसे में उनके पास काम के लिए कोई न आए। कमिश्नर केके यादव ने भी कहा कि काम करवाने के लिए फंड नहीं होगा। जिस पर भाजपा के पार्षद भड़क गए और सीनियर डिप्टी मेयर रवि कांत शर्मा ने चीफ इंजीनियर को भी अपने मूल कैडर में वापस लौट जाने की सलाह दी।