HomeUttar PradeshAgraटाेरंट की खोदाई में PNG लाइन क्षतिग्रस्‍त, श्रमिक के कपड़ों में लगी...

टाेरंट की खोदाई में PNG लाइन क्षतिग्रस्‍त, श्रमिक के कपड़ों में लगी आग

न्यू आगरा के बल्केश्वर स्थित जसवंत की छतरी में रविवार को केबिल डालने के लिए खोदाई करते समय पाइप्ड नेचुरल गैस (पीएनजी) की लाइन क्षतिग्रस्त हो गई। उसमें आग लगने से अफरातफरी मच गई। मौके पर पहुंची पुलिस और वहां जुटे लोगों की मदद से आग को फैलने से रोका। फायर ब्रिगेड की दमकलों ने आग को पूरी तरह से काबू किया।

Advertisements
Advertisements

लॉकडाउन के दौरान बल्‍केश्‍वर क्षेत्र में बड़ी दुर्घटना होने से बाल- बाल बच गई। समय रहते श्रमिकों ने अपने साथी श्रमिक की मदद की और उसे मौत के मुंह से बचा लिया। जसवंत की छतरी में तोमर वाली गली में टोरंट पावर द्वारा केबिल डालने के लिए खोदाई का काम किया जा रहा है। इस दौरान बराबर से गुजरती पीएनजी की लाइन क्षतिग्रस्त हो गई। रविवार को दोपहर को लगभग दो बजे श्रमिक गड्ढे में कोई चीज जलाने लगा। इससे पहले से पीएनजी की लाइन से लपटें निकलने लगीं। वहां काम करते श्रमिक के कपड़़ों मे आग लग गई। वहां मौजूद अन्य श्रमिकों ने कपडों को आननफानन में उससे अलग किया। मौके पर मौजूद लोगों के अनुसार श्रमिक झुलस गया।

Advertisements
Advertisements
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments