जिले में कोरोना भूचाल जैसी स्थिति हो चली है। पिछले 24 घंटे का समय शहर के लिए बेहद चिंताजनक रहा है। शनिवार रात से रविवार सुबह तक कोरोना के ग्राफ में फिर उछाल आया है। कुछ देर पहले आई रिपोर्ट में 27 नये मामलों की पुष्टि हुई है जबकि सुबह 26 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई थी। अब जिले में संक्रमितों का कुल आंकड़ा 596 पर पहुंच चुका है। सोमवार को ये आंकड़ा 600 को पार सकता है इसमें संदेह नहीं है। कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा जिले में बहुत तेजी के साथ बढ़ रहा है। ऐसा माना जा रहा है कि बीते दिनों में जिस तरह से मरीजों का आंकड़ा और विवरण सामने आया है, उसको देखते हुए यह कहा जा सकता है कि ताजनगरी में चेन बन चुकी है। उसको देखते हुए एसएन मेडिकल कॉलेज में उपचार सुविधाओं का भी विस्तार किया जा रहा है।