थल सेना और एयरफोर्स के बाद अब नौसेना कोरोना वॉरियर्स को सलामी दे रही है। भारतीय तटरक्षक बल के अधिकारियों की मानें तो कोरोना योद्धाओं के सम्मान में बल के 46 जहाज रोशन किए जाएंगे। साथ ही 7516 किमी की तटरेखा को शामिल करते हुए 25 स्थानों पर हरी रोशनी छोड़ी जाएगी। नौसेना के पोत कोरोना योद्धाओं के सम्मान में सायरन भी बजाएंगे। यह पहला मौका है, जब तीनों सेनाएं वॉरियर्स के सम्मान एकसाथ आगे आई हैं। पल पल के अपडेट के लिए जुड़े रहें xortechsmediatimes.com के साथ.