HomeEntertainmentटाइगर श्रॉफ के साथ 'बागी' फ्रेंचाइजी में नजर आ चुकी दिशा पाटनी...

टाइगर श्रॉफ के साथ ‘बागी’ फ्रेंचाइजी में नजर आ चुकी दिशा पाटनी ने फिल्म को लेकर कही ये बात

फिल्म अभिनेत्री दिशा पाटनी का कहना है कि ‘बागी’ फ्रेंचाइजी के  कारण उन्हें बॉलीवुड में पैर जमाने में सहायता मिली है। दिशा ने 2018 में ‘बागी 2’ में अभिनेता टाइगर श्रॉफ के साथ अभिनय किया था और इस वर्ष ‘बाघी 3’ में उन्होंने आइटम नंबर किया था।

Advertisements

दिशा ने इस बारे में बताते हुए कहा, ‘अपने डांसिंग स्किल्स को निखारने से लेकर ‘बागी 3′ में सोलो प्रदर्शन करने तक मैंने एक लंबा सफर तय किया है और इसने ऐसा करने में मेरी मदद की है। मैं फिर से बाघी परिवार का हिस्सा बनकर बहुत आभारी हूंl’ दिशा ने बागी की दो फ्रेंचाइजी में काम किया हैं। अहमद खान के निर्देशन में बनी और साजिद नाडियाडवाला द्वारा निर्मित फिल्म ‘बाघी 3’ में श्रद्धा कपूर और रितेश देशमुख की अहम भूमिका हैं। उन्होंने कहा, ‘मैं यह मौका देने के लिए साजिद सर को भी धन्यवाद देना चाहूंगी।’

Advertisements
Advertisements

इस बीच दिशा को आखिरी बार फिल्म ‘मलंग’ में देखा गया था जो दिशा की चौथी बैक-टू-बैक हिट फिल्म बन गई है। दिशा अब अपनी अगली फिल्म: राधे: योर मोस्ट वांटेड भाई’ में नजर आएंगीl इसमें उनके अलावा सलमान खान की अहम भूमिका है। फिल्म में रणदीप हुड्डा और जैकी श्रॉफ भी मुख्य भूमिकाओं में हैं। दिशा पाटनी बॉलीवुड की कई फिल्मों में काम कर चुकी हैंl इसके अलावा वह सोशल मीडिया पर भी खूब फेमस हैंl दिशा पाटनी की तस्वीरें अक्सर सोशल मीडिया पर वायरल होती हैंl

Advertisements
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments