कोरोना वायरस के संक्रमण की रफ्तार पर आगरा में ब्रेक नहीं लग पा रहा है। शुक्रवार रात से लेकर शनिवार सुबह तक ताजनगरी में 25 नए केस रिपोर्ट हो चुके हैं। अब कुल संख्या 526 पर पहुंच चुकी है। शुक्रवार देर रात तक का आंकड़ा 501 पर था। जिस तेजी से नए रोगी सामने आ रहे हैं, उतनी ही धीमी गति दुरुस्त होकर घर लौटने वालों की है। तीन मार्च से लेकर दो मई तक के बीच 130 लोग ठीक होकर घर वापस पहुंचे हैं। इधर तीन मई से कुछ इलाकों में व्यावसायिक गतिविधियों के आरंभ होने की खबर ने जरूर घरों में बंद बैठे लोगों को राहत प्रदान की है कि उन्हें जरूरत का सामान तो उपलब्ध हो सकेगा। हालांकि प्रदेश में लॉकडाउन की अवधि 17 मई तक के लिए बढ़ा दी गई है।
526 पर पहुंचा आंकड़ा, थम नहीं रहा संक्रमण
Advertisements
Advertisements
RELATED ARTICLES