पटियाला में निहंग सिख के हमले में एएसआई हरजीत सिंह का कलाई से हाथ काटे जाने की घटना के करीब दो सप्ताह बाद ही जालंधर में एएसआई पर जानलेवा हमले का ताजा मामला सामने आया है। शनिवार सुबह 8 बजे शहर के मिल्क बार चौक में कार सवार युवक रुकने का इशारा करने पर एएसआइ मुल्ख राज को अपनी कार के बोनट पर करीब 50 मीटर तक घसीटता हुआ ले गया। गनीमत रही कि पुलिसकर्मी को कोई जानलेवा चोट नहीं लगी। हालांकि इस बिगड़ैल युवक को तुरंत पुलिस ने थोड़ी दूरी पर जाकर क़ाबू कर लिया। मामले को लेकर और जानकारी जुटाई जा रही है।
सूत्रों के अनुसार मिल्क बार चौक पर नाके पर खड़े मुलाजिमों ने अर्टिगा कार को रुकने का इशारा किया तो युवक ने वहां तैनात थाना छह के एएसआई मुल्ख राज पर कर चढ़ाने की कोशिश की। एएसआइ को बिगड़ैल युवक काफी दूर तक बोनेट पर घसीटता ले गया