आगरा में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 430 पर पहुंचने के बाद जिले की सीमाओं पर बुधवार मध्यरात्रि से सख्ती बरता जाना शुरू हो गया है। रात्रि 12 बजे से येे आदेश प्रभावी हो गया है। अब कोई भी वाहन या व्यक्ति, दूसरे जिले से आगरा की सीमाओं में प्रवेश नहीं कर पाएगा। एसएसपी बबलू कुमार ने इस बारे में दिशा-निर्देश जारी कर दिए हैं।
आगरा में कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए जिले की सीमाओं पर और सख्ती बढ़ा दी है। बुधवार को एसएसपी बबलू कुमार ने बॉर्डर के सभी थानेदारों को वायरलेस सेट से इस संबंध में निर्देश दिए। एत्मादपुर, बरहन, खंदौली, फतेहपुर सीकरी, सिकंदरा, शमशाबाद, बाह के थानेदारों को ये निर्देश दिए हैं। आगरा की सीमा में केवल खाद्य सामग्री लाने वाले ट्रकों को ही अनुमति दी जाए। अन्य किसी वाहन या व्यक्ति को किसी भी हालत में आगरा की सीमा में नहीं आने दिया जाएगा। इसी तरह शहर से देहात और देहात से शहर में जाने पर भी सख्ती की गई है । शहर के बाहरी इलाकों में बैरियर लगाकर पुलिस फोर्स तैनात किया गया है। यहां से केवल इमरजेंसी में ही शहर में एंट्री मिलेगी। एसएसपी बबलू कुमार का कहना है कि समाचार पत्र लाने और ले जाने वाली गाड़ियों का पूर्व की भांति ही आवागमन रहेगा। यह निर्देश इसलिए दिए गए हैं कि कुछ लोग शहर में रहकर दूसरी जगह नौकरी या अन्य किसी कार्य के लिए जाते हैं। इनके ऐसा करने से ड्यूटी के स्थल पर या आगरा में संक्रमण फैलने का खतरा है। वे जहां हैं। वहीं रहेंगे तो संक्रमण नहीं फैलेगा।