कोरोना का आतंक शहर में थमने की बजाय बढ़ता जा रहा है। एक-दो दिन की बात अगर छोड़ दें तो लगभग रोजाना ही संक्रमितों की संख्या का ग्राफ एक निश्चित गति से बढ़ ही रहा है। औसतन 15 से 25 मरीज सामने आ रहे हैं। मंगलवार को चार सौ का आंकड़ा पार करने के बाद बुधवार देर रात तक 433 कोरोना संक्रमित आगरा में हो चुके थे। गुरुवार सुबह तक 22 और नए मरीज सामने आए और संख्या 455 पर पहुंच चुकी है। इनमें से 14 की मौत हुई है और 97 ठीक होकर घर वापसी कर चुके हैं। ताजा स्थिति में यह सामने आया है कि अब जो केस आ रहे हैं, वे हॉटस्पॉट एरिया से संबंधित हैं और नजदीकी संपर्क वाले व्यक्ति से संक्रमण का शिकार हुए। पुलिस महकमे में भी यह वायरस अपना घर बना चुका है। बुधवार को सिकंदरा थाना के एक पुलिसकर्मी को संक्रमित पाया गया है, उसके साथ के तीन सिपाही और स्वजनों को क्वारंटाइन कर दिया गया है।