अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप कोविड-19 के मरीजों का इलाज अल्ट्रावायलेट किरणों और अंसक्रमित करने वाले इंजेक्शनों से करने का सुझाव देने पर मीडिया में हुई अपनी आलोचनाओं से बेहद नाराज हैं। इसलिए उन्होंने व्हाइट हाउस में कोरोना संक्रमण पर होने वाली नियमित प्रेस ब्रीफिंग बंद करने का संकेत देते हुए कहा कि बचकानी सोच वाली मीडिया और कुछ नहीं बल्कि उनसे दुश्मनी निकालते हुए सवाल पूछती है। ट्रंप ने कहा कि कोरोना वायरस पर होने वाली उनकी नियमित प्रेस ब्रीफिंग उनके समय और प्रयासों की बर्बादी ही है।
करीब पिछले एक महीने से अधिक समय से व्हाइट हाउस में कोरोना संक्रमण पर नियमित प्रेस ब्रीफिंग के बाद शनिवार को ट्रंप मीडिया के सम्मुख नहीं आए और व्हाइट हाउस ब्रीफिंग पर विराम लगाने के संकेत दिए। इसके 45 मिनट बाद अमेरिकी राष्ट्रपति ने अपना गुस्सा जाहिर करने के लिए ट्विटर का सहारा लिया। ट्रंप ने कहा, ‘आखिर व्हाइट हाउस की प्रेस कांफ्रेंस का उद्देश्य ही क्या है, जब बचकानी विचारधारा की मीडिया कुछ जानना नहीं चाहती, बल्कि दुर्भावना से भरे सवाल पूछती है। और उसके बाद सच्चाई या तथ्यों को सही तरीके से प्रकाशित करने से मुंह मोड़ लेती है।’ उन्होंने कहा, ‘उन्हें रिकार्ड रेटिंग मिलती है, लेकिन अमेरिकी जनता को फेक न्यूज के अलावा कुछ नहीं मिलता। यह लोग (मीडिया) उनके समय और प्रयासों के लायक ही नहीं हैं।