Advertisement
HomeUttar PradeshAgraबहू ने ही लिखी एटा में सनसनीखेज हत्‍याकांड की पटकथा

बहू ने ही लिखी एटा में सनसनीखेज हत्‍याकांड की पटकथा

शहर के मुहल्ला श्रंगार नगर में रिटायर्ड फार्मासिस्ट समेत परिवार के पांच सदस्यों की मौत की प्रारंभिक जांच में पुलिस ने बहू को ही शक के दायरे में पाया है। इसके तहत, बहू ने ससुर, एक बेटा और बहन को खाने में जहर खिलाकर मार डाला, दूसरे बेटे का गला दबा दिया और फिर खुद अपने हाथ की नस काट खुदकशी कर ली। पुलिस इस सनसनीखेज वारदात की जड़ घरेलू कलह मान रही है। हालांकि इस मामले में पुलिस को अभी तक कोई तहरीर नहीं मिली है।

शहर केमुहल्ला श्रंगार नगर में शुक्रवार रात राजेश्वर प्रसाद पचौरी (75), पुत्रवधू दिव्या (35), नाती आरुष (8) और आरव (1) तथा दिव्या की बहन बुलबुल (20) के शव घर में मिले थे। शनिवार सुबह इस घटना की जानकारी होते ही सनसनी फैल गई थी। घटना के पर्दाफाश के लिए पुलिस ने पांच टीमें लगाईं थीं।

एसएसपी सुनील कुमार सिंह ने बताया कि प्रारंभिक जांच में यह सामने आया है कि दिव्या ने घरेलू कलह के चलते अपने ससुर राजेश्वर और बेटा आरुष तथा बहन बुलबुल को भोजन में जहर दिया था, लेकिन खुद खाना नहीं खाया था। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में दिव्या समेत चारों के शरीर में जहर की पुष्टि हुई है। प्रारंभिक जांच में पाया गया कि दिव्या ने अपने एक वर्ष के बच्चे का मुंह दबाकर मारा था। पुलिस ने मृतकों का पोस्टमार्टम करने वाले चिकित्सकीय टीम के भी बयान लिए।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments