HomeNationalआपके और बच्चों के लिए कितनी सेफ Tata Altroz Facelift? Bharat NCAP...

आपके और बच्चों के लिए कितनी सेफ Tata Altroz Facelift? Bharat NCAP क्रैश टेस्ट में मिली इतनी रेटिंग

Tata Altroz के फेसलिफ्ट का Bharat NCAP में किए गए क्रैश टेस्ट का रिजल्ट आ गया है। इस क्रैश टेस्ट में टाटा अल्ट्रोज को एडल्ट ऑक्यूपेंट प्रोटेक्शन (AOP) के लिए 32 में से 29.65 पॉइंट और चाइल्ड ऑक्यूपेंट प्रोटेक्शन (COP) के लिए 49 में से 44.90 पॉइंट मिले हैं। इस क्रैश टेस्ट के रिजल्ट के आने के बाद से टाटा अल्ट्रोज भारतीय बाडार में बिकने वाली सबसे सुरक्षित हैचबैक कारों में से एक बन गई है।

एडल्ट ऑक्यूपेंट सेफ्टी (वयस्क यात्री सुरक्षा)Tata Altroz के एडल्ट ऑक्यूपेंट सेफ्टी के लिए किए क्रैश टेस्ट का रिजल्ट काफी शानदार रहा। इसे फ्रंटल ऑफसेट डिफॉर्मेबल बैरियर टेस्ट में16 में से 15.55 पॉइंट मिले, जो ड्राइवर और यात्री दोनों के लिए अच्छी सुरक्षा के लिए जरूरी है। साइड इम्पैक्ट टेस्ट में भी 16 में से 14.11 पॉइंट हासिल किया है। क्रैश टेस्ट के दौरान वयस्कों के सभी बॉडी पार्ट्स को पर्याप्त से अच्छी सुरक्षा मिली, जबकि साइड इम्पैक्ट और पोल टेस्ट ने सिर की पूरी सुरक्षा मिली है।

  • Tata Altroz में सफर के दौरान बच्चे कितने सुरक्षित रहेंगे, इसके लिए भी क्रैश टेस्ट किया गया। इस टेस्ट में इसे ने 49 में से 44.90 पॉइंट मिले। 18 महीने और तीन साल के बच्चों की डमी को पीछे की तरफ मुँह करके लगाई गई सीटों में ISOFIX एंकरेज और सपोर्ट लेग्स का उपयोग करके पूरी सुरक्षा मिल।
    • Altroz को चाइल्ड रेस्ट्रेंट सिस्टम इंस्टॉलेशन स्कोर में भी 12 में से 12 पूरे पॉइंट मिले और डायनामिक स्कोर में 24 में से 23.90 का मजबूत स्कोर मिला।

    Tata Altroz के सेफ्टी फीचर्स

    भारत NCAP क्रैश टेस्ट में शामिल किए गए मॉडल में डुअल फ्रंट एयरबैग, सीटबेल्ट प्रीटेंशनर्स और लोड लिमिटर्स मानक के रूप में थे । Altroz सभी वेरिएंट्स में इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ESC), पैदल यात्री सुरक्षा प्रणाली और सीट बेल्ट रिमाइंडर जैसे फीचर्स मिलते हैं। परिवार की सुरक्षा को और बढ़ाने के लिए पीछे की सीटों में ISOFIX चाइल्ड सीट माउंट भी दिए गए हैं ।

    सभी वेरिएंट पर लागू क्रैश टेस्ट

    Bharat NCAP के अनुसार, यह रेटिंग Tata Altroz के पेट्रोल, डीजल और सीएनजी पावरट्रेन के कई वेरिएंट्स पर लागू होती है, जैसा कि रिपोर्ट के एनेक्सचर में बताया गया है। Tata Motors का सुरक्षा पर लंबे समय से रहा ध्यान Altroz के लगातार मजबूत क्रैश टेस्ट प्रदर्शन में दिखता है। इन परिणामों के साथ, Tata Altroz भारत में उपलब्ध सबसे सुरक्षित हैचबैक में से एक के रूप में अपनी स्थिति मजबूत करती है, जो खरीदारों को न केवल स्टाइल, फीचर्स और कई ईंधन विकल्प देती है, बल्कि टॉप-रेटेड क्रैश सुरक्षा का भी भरोसा देती है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments