पंजाब से निकलकर दिलजीत दोसांझ अब एक ग्लोबल नाम बन चुके हैं। एक्टिंग से लेकर सिंगिंग की दुनिया तक में उन्होंने अपनी छाप छोड़ी है। बीते दिनों सरदार जी 3 में पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर को कास्ट करने की वजह से दिलजीत दोसांझ विवादों में घिर गए थे। खबर थी कि उन्हें फिल्म बॉर्डर-2 से बाहर कर दिया गया है।
हालांकि, अगले ही दिन उन्होंने सभी अफवाहों पर पूर्णविराम लगाते हुए एक देशभक्ति फिल्म के सेट से एक वीडियो शेयर किया था। बॉर्डर 2 के बाद अब हाल ही में दिलजीत दोसांझ के हाथ एक और बड़ी फिल्म लगी है। दिलजीत दोसांझ जिस साउथ फिल्म के लिए काम कर रहे हैं, वह बॉक्स ऑफिस पर गदर मचाने वाली साउथ फिल्म का सीक्वल है।
दिलजीत दोसांझ के हाथ लगी ये बड़ी साउथ फिल्म
दिलजीत दोसांझ ने कुछ घंटे पहले ही अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर किया है, जिसमें उन्होंने 2022 में आई ब्लॉकबस्टर कन्नड़ फिल्म ‘कांतारा’ के सीक्वल ‘कांतारा-चैप्टर-1’ में अपनी एंट्री पक्की बताई है। ऋषभ शेट्टी के निर्देशन में बन रही इस बड़ी साउथ फिल्म के सीक्वल से दिलजीत दोसांझ बतौर एक्टर नहीं, बल्कि एक सिंगर के तौर पर जुड़े हैं।
पंजाबी एक्टर ने जो अपने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर किया है, उसमें वह रिकॉर्डिंग स्टूडियो में ऋषभ शेट्टी से मिले और जैसे ही उन्होंने दिलजीत को बिग फैन कहा, सिंगर ने उन्हें तुरंत कहा, ‘हम आपके फैन हैं, कांतारा’ जैसी फिल्म बनाई है। वीडियो में दिलजीत दोसांझ पेपर पर कुछ लिखकर और साथ ही रिकॉर्डिंग स्टूडियो में गाना गाते दिख रहे हैं। उन्हें फोन पर मेकर्स ने ‘तांडव’ गाने के लिए कॉम्प्लीमेंट में भी दिया।
ये गाना सुनकर सुनकर रो दिए थे दिलजीत दोसांझ
इस वीडियो को शेयर करे हुए पंजाबी सिंगर दिलजीत दोसांझ ने कैप्शन में लिखा, “बड़े भाई ऋषभ शेट्टी के साथ। उस आदमी को सैल्यूट है, जिन्होंने कांतारा जैसी मास्टरपीस बनाई है। मेरा इस फिल्म से ऐसा पर्सनल कनेक्शन है, जिसके बारे में मैं बता नहीं सकता, लेकिन मुझे याद है जब मैंने वाराह रूपम गाना सुना था, तो मैं खुशी के मारे रो दिया था। मैं कांतारा चैप्टर 1 को 2 अक्टूबर को थिएटर में देखने का इंतजार नहीं कर सकता हूं”।
उनके इस वीडियो पर कमेंट करते हुए ऋषभ शेट्टी ने लिखा, “दिलजीत दोसांझ के साथ कांतारा के एल्बम के लिए हाथ मिलाकर बहुत खुश हूं। शिव जी की कृपा से सबकुछ अच्छा हुआ है। पाजी आपको ढेर सारा प्यार। शिव का एक और भक्त कांतारा से मिला। आपको बता दें कि कन्नड़ भाषा में बनी मूवी की कहानी दर्शकों को इतनी पसंद आई थी कि मूवी ने वर्ल्डवाइड 400 करोड़ से ज्यादा का बिजनेस किया।