Advertisement
HomeInternationalBigg Boss 19: इस डायरेक्टर के हाथों में आई वीकेंड के वार...

Bigg Boss 19: इस डायरेक्टर के हाथों में आई वीकेंड के वार की कमान, सलमान खान से भी ज्यादा है कड़क

सलमान खान ने बिना वीकेंड का वार चाय में चीनी की तरह फीका लगता है। वह कंटेस्टेंट्स की जिस तरह से क्लास लगाते हैं, उनके सामने हर किसी की बोलती बंद हो जाती है। ये तो हमने आपको पहले ही बता दिया था कि अपनी आगामी फिल्म ‘बैटल ऑफ गलवान’ की शूटिंग के चलते इस हफ्ते दबंग खान वीकेंड का वार होस्ट नहीं कर पाएंगे।

तीसरे हफ्ते में तो आवेज दरबार से लेकर कुनिका सदानंद, बसीर अली और अभिषेक जैसे कंटेस्टेंट्स ने शो ने काफी गंध मचाया है। जिसकी क्लास सलमान खान वीकेंड के वार में लगाते। अगर आप ये सोच रहे हैं कि भाईजान तो है नहीं, अब वीकेंड के वार में बिग बॉस 19 के इन कंटेस्टेंट्स को उनकी गलती का एहसास कौन दिलाएगा। तो घबराइए नहीं, क्योंकि इस वीकेंड घरवालों की क्लास लगाने एक ऐसे डायरेक्टर आएंगे, जो काफी कड़क हैं।

होस्ट बनकर कंटेस्टेंट को सिखाएंगे सबक

इस वीकेंड के वार में अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और अरशद वारसी ‘जॉली एलएलबी-3’ का प्रमोशन करते हुए दिखाई देंगे। हालांकि, वह वीकेंड के वार को होस्ट नहीं करेंगे। वीकेंड के वार की होस्टिंग संभालेंगी वह बिग बॉस की जबरा फैन हैं। बिग बॉस तक ने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट पर जानकारी शेयर करते हुए बताया कि इस हफ्ते वीकेंड के वार में डायरेक्टर फराह खान सलमान की जगह लेंगी।

वह Jolly LLB 3 की टीम का न सिर्फ वीकेंड के वार में स्वागत करेंगी, बल्कि इन दोनों ‘वकीलों’ के साथ मिलकर घर में कचहरी भी लगाकर कंटेस्टेंट्स को सवालों के घेरे में लेंगी।

इस हफ्ते ये 4 सदस्य हैं घर से बेघर होने के लिए नॉमिनेट

गिनती नॉमिनेशन टास्क के बाद इस हफ्ते जो कंटेस्टेंट फिलहाल खतरें में हैं, उनके नाम आवेज दरबार, नगमा मिराजकर, मृदुल तिवारी और नटालिया है। आवेज और मृदुल जहां इस हफ्ते काफी एक्टिव रहे हैं, तो वहीं दूसरी तरफ नगमा और नटालिया अभी भी शो में पूरी तरह खुल नहीं पा रहे हैं। इस हफ्ते इन दोनों कंटेस्टेंट में से ही किसी के शो से आउट होने के सबसे ज्यादा चांस हैं।

फिलहाल जिन कंटेस्टेंट्स का गेम बिग बॉस के घर के अंदर सबसे मजबूत चल रहा है, वह बसीर अली, तान्या मित्तल, कुनिका सदानंद, अभिषेक बजाज और फरहाना भट्ट हैं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments