Advertisement
HomeNationalदिव्यांग छात्र को दाखिला न देने पर सेंट थॉमस स्कूल पर कार्रवाई,...

दिव्यांग छात्र को दाखिला न देने पर सेंट थॉमस स्कूल पर कार्रवाई, BSA ने मुकदमा दर्ज करने का आदेश दिया

बिचपुरी ब्लॉक स्थित सेंट थॉमस स्कूल ने जिला प्रशासन और शिक्षा विभाग के आदेशों की अवहेलना करते हुए एक दिव्यांग छात्र को प्रवेश देने से मना कर दिया। स्कूल की इस मनमानी के खिलाफ अभिभावकों के हित में कार्यरत प्रोग्रेसिव एसोसिएशन आफ पेरेंट्स अवेयरनेस (पापा संस्था) ने समर्थन किया। बीएसए ने निश्शुल्क प्रवेश न देने पर आरटीई नियम का उल्लंघन बता मुकदमे के आदेश दिए।

बीएसए ने खंड शिक्षा अधिकारी बिचपुरी को दिया आदेश

 

 

संस्था के राष्ट्रीय संयोजक दीपक सरीन ने बताया सुनारी के सेंट थॉमस स्कूल ने दिव्यांग छात्र मयंक उपाध्याय को निश्शुल्क प्रवेश देने से इनकार कर दिव्यांग अधिकार अधिनियम का उल्लंघन किया। मामले को लेकर स्कूल के खिलाफ प्रदर्शन किया और जिला मुख्यालय पर धरना दिया। धरने के दौरान जिला प्रशासन और शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर स्कूल प्रशासन को छात्र को तुरंत प्रवेश देने के निर्देश दिए।

पापा संस्था ने दाखिला दिलाने के लिए स्कूल के सामने किया था प्रदर्शन

बेसिक शिक्षा अधिकारी (बीएसए) जितेंद्र गोंड ने फोन पर स्कूल को स्पष्ट आदेश दिए, लेकिन स्कूल ने इन निर्देशों को नजरअंदाज किया। दीपक ने बताया सोमवार को जब मयंक और उनके परिजन स्कूल पहुंचे, तो उन्हें चार घंटे तक गेट पर खड़ा रखा गया और प्रवेश से वंचित कर दिया गया। इतना ही नहीं, स्कूल प्रशासन ने परिजनों के खिलाफ पुलिस को शिकायत कर दी।

बीएसए से की शिकायत

मामले की शिकायत बीएसए जितेंद्र गोंड से गई, बीएसए ने स्कूल के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने का आदेश खंड शिक्षा अधिकार बिचपुरी को दिया है। आगे कहा, स्कूल को बार-बार निर्देश दिए गए थे, लेकिन उन्होंने आदेशों की अवहेलना की। इसलिए स्कूल के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने का निर्देश दिया गया है। वहीं, स्कूल प्रिंसिपल राय डाल्फस ने बताया दाखिले से मना नहीं किया गया है। बीएसए कार्यालय से स्कूल कोई नहीं आया, यही कारण है प्रक्रिया नहीं शुरू हो सकी।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments