Suzuki Hayabusa special edition को ग्लोबल लेवल पर पेश कर दिया गया है। अभी यह देखना बाकी है कि यह खास ‘पर्ल विगर ब्लू’ हायाबुसा भारत में आएगी या नहीं। वर्तमान में, सुजुकी हायाबुसा को 16.90 लाख रुपये की एक्स-शोरूम कीमत में ऑफर किया जाता है।