Advertisement
HomeNationalBSA Goldstar मना रही पहली एनिवर्सरी, पेश की लिमिटेड एडिशन किट साथ...

BSA Goldstar मना रही पहली एनिवर्सरी, पेश की लिमिटेड एडिशन किट साथ में मिल रहे बेहतरीन ऑफर्स

मोटरसाइकिल निर्माता बीएसए की ओर से भारत में अलग अलग सेगमेंट में विकल्‍प उपलब्‍ध करवाए जाते हैं। निर्माता की ओर से ऑफर की जाने वाली BSA Goldstar मोटरसाइकिल की एनिवर्सिरी मनाई जा रही है। इस मौके पर किस तरह के ऑफर्स दिए जा रहे हैं। हम आपको इस खबर में बता रहे हैं।

मना रही पहली एनिवर्सिरी

बीएसए की ओर से भारत में गोल्‍डस्‍टार मोटरसाइकिल की पहली एनिवर्सिरी को मनाया जा रहा है। इस दौरान निर्माता की ओर से लिमिटेड एडिशन एक्‍सेसरीज पैकेज और एक्‍सचेंज स्‍कीम को लॉन्‍च किया है।

पैकेज में क्‍या है शामिल

निर्माता की ओर से दिए गए लिमिटेड एडिशन पैकेज में लंबी विंडशील्‍ड, पिलियन बैकरेस्‍ट, पॉलिश वाला एग्‍जॉस्‍ट गार्ड, रियर ग्रैब रेल को शामिल किया है। इस पैकेज को निर्माता की ओर से 5896 रुपये की कीमत पर उपलब्‍ध करवाया जा रहा है। इसके साथ ही निर्माता की ओर से 15896 रुपये तक के एक्‍सचेंज बोनस को भी ऑफर किया गया है।

अधिकारियों ने कही यह बात

क्‍लासिक लीजेंड के चीफ बिजनेस अधिकारी शरद अग्रवाल ने कहा कि भारत में लॉन्च होने के बाद से, बीएसए गोल्ड स्टार को एक निष्ठावान प्रशंसक वर्ग मिला है। यह बीएसए की भावना को एक ऐसे रूप में आगे बढ़ाता है जो क्लासिक होने के साथ-साथ समकालीन भी लगता है। यहाँ एक साल पूरा करना हमारे लिए गर्व की बात है, और यह पहल राइडर्स के विश्वास के लिए उनका आभार व्यक्त करने और बीएसए परिवार में और अधिक उत्साही लोगों का स्वागत करने का हमारा तरीका है।

कितना दमदार इंजन

निर्माता की ओर से गोल्‍ड स्‍टार में 652 सीसी की क्षमता का लिक्‍विड कूल्‍ड इंजन दिया जाता है। इस इंजन से मोटरसाइकिल को 45 हॉर्स पावर के साथ 55 न्‍यूटन मीटर का टॉर्क मिलता है। इसमें पांच स्‍पीड ट्रांसमिशन को भी दिया गया है।

कैसे हैं फीचर्स

बीएसए की ओर से गोल्‍ड स्‍टार में निर्माता की ओर से ड्यूल चैनल एबीएस, डिस्‍क ब्रेक, डबल क्रैडल चेसिस, यूएसबी चार्जिंग पोर्ट, डिजिटल एनालॉग इंस्‍ट्रूमेंट क्‍लस्‍टर भी दिया गया है।

अधिकारियों ने कही यह बात

क्‍लासिक लीजेंड के चीफ बिजनेस अधिकारी शरद अग्रवाल ने कहा कि भारत में लॉन्च होने के बाद से, बीएसए गोल्ड स्टार को एक निष्ठावान प्रशंसक वर्ग मिला है। यह बीएसए की भावना को एक ऐसे रूप में आगे बढ़ाता है जो क्लासिक होने के साथ-साथ समकालीन भी लगता है। यहाँ एक साल पूरा करना हमारे लिए गर्व की बात है, और यह पहल राइडर्स के विश्वास के लिए उनका आभार व्यक्त करने और बीएसए परिवार में और अधिक उत्साही लोगों का स्वागत करने का हमारा तरीका है।

कितना दमदार इंजन

निर्माता की ओर से गोल्‍ड स्‍टार में 652 सीसी की क्षमता का लिक्‍विड कूल्‍ड इंजन दिया जाता है। इस इंजन से मोटरसाइकिल को 45 हॉर्स पावर के साथ 55 न्‍यूटन मीटर का टॉर्क मिलता है। इसमें पांच स्‍पीड ट्रांसमिशन को भी दिया गया है।

कैसे हैं फीचर्स

बीएसए की ओर से गोल्‍ड स्‍टार में निर्माता की ओर से ड्यूल चैनल एबीएस, डिस्‍क ब्रेक, डबल क्रैडल चेसिस, यूएसबी चार्जिंग पोर्ट, डिजिटल एनालॉग इंस्‍ट्रूमेंट क्‍लस्‍टर भी दिया गया है।

नई कीमत की दी जानकारी

निर्माता की ओर से बताया गया है कि इसके 22 सितंबर के पहले मोटरसाइकिल खरीदने पर एक्‍सचेंज और किट के तौर पर 23702 रुपये की बचत का मौका दिया जा रहा है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments