Advertisement
HomeUttar PradeshAgraभारी बारिश और बाढ़ से कारोबार प्रभावित: ट्रांसपोर्टर्स ने बुकिंग की बंद,...

भारी बारिश और बाढ़ से कारोबार प्रभावित: ट्रांसपोर्टर्स ने बुकिंग की बंद, 4 राज्यों में फंसे आगरा के 200 ट्रक

 वर्षा के कारण जगह-जगह जलभराव और बाढ़ से नदियों में उफान के कारण रोड ट्रांसपोर्ट बाधित हो रहा है। सबसे ज्यादा मुश्किल हिमाचल और जम्मू-कश्मीर, उत्तराखंड में आ रही है। यहां वर्षा, लैंड स्लाइड के कारण सड़कें बाधित हो गई है। पुलों के क्षतिग्रस्त होने से आवगमन बाधित हो रहा है।

पंजाब में वर्षो बाद बाढ़ आने से रास्ते प्रभावित हो गए हैं। विभिन्न खाद्य सामग्री और जूता सहित दूसरा सामान लेकर गए ट्रक वहां फंस गए हैं। आगरा के 200 से अधिक ट्रक फंसे चारों राज्यों में फंसे हैं, जिस कारण ट्रांसपोर्टर्स ने बुकिंग लेना बंद कर दिया है।

जम्मू-कमश्मीर, पंजाब, हिमाचल, उत्तराखंड में वर्षा और बाढ़ के कारण मुश्किल

वर्षा आफत बनकर बरस रही है और नदियां भी उफान मार रही हैं। अधिक वर्षा से सड़कों में गड्ढे हो गए हैं तो पहाड़ी क्षेत्रों में लैंड स्लाइड होने के बाद बाधित हो गए हैं। हिमाचल और जम्मू-कश्मीर से सेब के बगानों से आने वाले मार्ग प्रभावित है। इस कारण सिकंदरा फल एवं सब्जी मंडी में सेब की आवक प्रभावित हो गई है। प्रतिदिन आठ से 10 गाड़ी की आवक हो रही थी, जो घटकर दो ट्रक प्रतिदिन रह गई है।

खाद्य सामग्री एवं अन्य उपयोगी सामान लेकर गए थे स्थानीय ट्रांसपोर्टर्स के ट्रक

थोक विक्रेता गजेंद्र सिसौदिया ने बताया कि आवक घटने से बाजार प्रभावित हो रहा है। ट्रांसपोर्टर विजय सिंह ने बताया कि आलू, जूता, मशीनरी और अन्य सामान लेकर ट्रक विभिन्न राज्यों में जाते हैं। 15 दिन से व्यवस्था प्रभावित चल रही थी। चार से पांच दिन से ट्रक फंस गए हैं। दो दिन से आवाजाही पूरी तरह प्रभवित है। इस कारण बुकिंग लेना भी बंद कर दिया है। 10 से 20 प्रतिशत ही कारोबार हो रहा है।

ट्रांसपोर्ट मुकेश गुप्ता ने बताया कि पंजाब जाने वाले वाहन संपर्क मार्गो पर पानी भरने से फंस गए हैं और लैंड स्लाइट, वर्षा के कारण उत्तराखंड से दवाईयों की आवक प्रभावित हो रही है। ट्रक चालकों, हेल्पर से स्वयं को सुरक्षित रखने के लिए कहा गया है।

पंजाब

जाता है-आलू, फल, कपड़ा, जूता, बाजरा, जाता है।

आता है- गर्म कपड़े, रेडीमेड गारमेंट, हार्ड वेयर पार्ट्स, मशीनरी

जम्मू कश्मीर , हिमाचल, उत्तराखंड

आता है-सेब, ड्राइ फ्रूट, दवाई

जाता है-आलू, जूता, मशीनरी पार्ट्स

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments