पाकिस्तानी गायिका कुरतुलैन बलूच पर 4 सितंबर की रात स्कार्दू के नेशनल पार्क में अपने तंबू में सोते समय एक भूरे भालू ने हमला कर दिया। वह हाल ही में आई बाढ़ से बुरी तरह प्रभावित बाल्टिस्तान के सुदूर गांवों में व्यापक आपदा प्रतिक्रिया सेवाओं (सीडीआरएस) के साथ मिलकर बाढ़ राहत कार्यों में मदद कर रही थीं।
हॉस्पिटल में हैं सिंगर
कुरतुलैन की टीम ने शनिवार को एक ऑफिशियल बयान जारी कर लिखा, ‘4 सितंबर 2025 की रात को जब वह अपने तंबू में सो रही थीं, तो उन पर एक भूरे भालू ने हमला कर दिया। सीडीआरएस टीम ने तुरंत भालू को भगाने की कोशिश की और वह भाग भी गया लेकिन उनके दोनों हाथों में चोट आई हैं’। बयान में आगे लिखा है, ‘कुरतुलैन को तुरंत नजदीकी चिकित्सा सुविधा ले जाया गया। अब उनकी हालत खतरे से बाहर है। डॉक्टरों ने बताया है कि उनकी हालत स्थिर है। शुक्र है कि उन्हें कोई फ्रैक्चर नहीं हुआ है और वह अपने घावों से उबर रही हैं’।
टीम ने फैंस से की ये अपील
सिंगर की टीम ने कहा कि कुरतुलैन को आराम की जरूरत है और उनके ठीक होने तक उनके सभी इवेंट पोस्टपोन कर दिए गए हैं, आप सभी उनके लिए प्रार्थना करें’। कुरातुलैन को फवाद खान और माहिरा खान अभिनीत पाकिस्तानी नाटक हमसफ़र में शीर्षक ट्रैक वो हमसफर था गाने के लिए प्रसिद्धि मिली।
फोटो क्रेडिट- सोशल मीडिया
सिंगर ने फिल्म पिंक में दी है आवाज
कुरतुलैन पाकिस्तानी सिंगर हैं, उन्होंने 2016 की हिंदी फिल्म पिंक से कारी कारी में भी अपनी आवाज दी थी। जिसमें अमिताभ बच्चन, तापसी पन्नू, कीर्ति कुल्हारी, एंड्रिया तारियांग, अंगद बेदी, तुषार पांडे, पीयूष मिश्रा और धृतिमान चटर्जी ने अहम किरदार निभाए थे।
सिंगर ने 2011 में रेशमा के गाने अंखियां नू रेन दे के कवर से अपने करियर की शुरुआत की थी। कोक स्टूडियो सीजन 4 के गाने पंछी में जय के साथ काम करने के बाद उन्हें पहचान मिली, जिससे उनकी लोकप्रियता में काफी इजाफा हुआ।