नई दिल्ली। द कश्मीर फाइल्स और द ताशकंद फाइल्स के बाद अब विवेक अग्निहोत्री अपनी ट्रिलॉजी की तीसरी किश्त द बंगाल फाइल्स (The Bengal Files) लेकर आए हैं जो कल यानी 5 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई। महीनों से विवेक इस फिल्म का प्रमोशन कर रहे हैं। यहां तक कि USA में फिल्म का प्रीमियर भी हुआ था।
लंबे बज के बाद आखिरकार द बंगाल फाइल्स बड़े पर्दे पर पहुंची और इसे क्रिटिक्स व दर्शकों से मिला-जुला रिस्पॉन्स मिला। फिल्म ने पहले दिन कितनी कमाई की है, यहां जानिए।
नहीं तोड़ पाई इस फिल्म का रिकॉर्ड
डायरेक्ट एक्शन डे (कलकत्ता दंगा) पर आधारित द बंगाल फाइल्स (The Bengal Files Box Office Collection) की कमाई से उम्मीद थी, मगर इसकी कमाई वैसी नहीं रही जैसी द कश्मीर फाइल्स (The Kashmir Files Collection) ने की थी। 2022 में रिलीज हुई द कश्मीर फाइल्स ने पहले दिन साढ़े तीन करोड़ रुपये के आसपास ओपनिंग की थी। जबकि द बंगाल फाइल्स की कमाई रिकॉर्ड तोड़ना तो दूर इसके आसपास भी नहीं पहुंच पाई।
सैकनिल्क के अर्ली ट्रेड के मुताबिक, विवेक अग्निहोत्री निर्देशित द बंगाल फाइल्स ने पहले दिन घरेलू बॉक्स ऑफिस पर सिर्फ 1.75 करोड़ रुपये का बिजनेस किया है। हालांकि, अभी तक इसका ऑफिशियल डाटा रिवील नहीं किया गया है। शनिवार और रविवार को फिल्म की कमाई बढ़ेगी या घटेगी, ये फिल्म की सफलता की भविष्यवाणी कर सकती है।
बागी 4 को पछाड़ पाई द बंगाल फाइल्स?
द बंगाल फाइल्स का क्लैश टाइगर श्रॉफ स्टारर मूवी बागी 4 (Baaghi 4) के साथ हुआ है। हालांकि, विवेक की फिल्म बागी 4 को पछाड़ पाने में असफल रही। टाइगर की एक्शन थ्रिलर ने पहले ही दिन 12 करोड़ रुपये से खाता खोला है। अब देखना होगा कि वीकेंड में कौन बाजी मारता है। बागी 4, टाइगर श्रॉफ की हिट फ्रेंचाइजी बागी की चौथी किश्त है। इस फिल्म में संजय दत्त, सोनम बाजवा और हरनाज कौर संधू लीड रोल में हैं।