Advertisement
HomeUttar PradeshAgraलॉन्च हुआ दुनिया का दूसरा ट्राई-फोल्ड स्मार्टफोन, ओपन होने पर मिलेगी 10.2-इंच...

लॉन्च हुआ दुनिया का दूसरा ट्राई-फोल्ड स्मार्टफोन, ओपन होने पर मिलेगी 10.2-इंच की स्क्रीन

 नई दिल्ली। Huawei Mate XTs गुरुवार को चीन में लॉन्च किया गया। इसके साथ ही कमर्शियल तौर पर उपलब्ध होने वाले दुनिया का दूसरा ट्राई -फोल्ड फोन बन गया है। इससे पहले Huawei Mate XT को भी कंपनी ने ही लॉन्च किया था। ये ट्रिपल फोल्डेबल स्मार्टफोन Kirin 9020 चिपसेट और 16GB RAM के साथ आता है। इसमें HarmonyOS 5.1 आउट-ऑफ-द-बॉक्स मिलता है और इसमें 5,600mAh बैटरी है, जो वायर्ड, वायरलेस और रिवर्स वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट करती है। फोन में 50-मेगापिक्सल ट्रिपल रियर कैमरे दिए गए हैं, जिनमें अल्ट्रावाइड और पेरिस्कोप लेंस शामिल हैं। इसमें नया Tiangong डुअल-हिंज डिजाइन है, लेकिन इसमें डस्ट या वाटर रेजिस्टेंस सर्टिफिकेशन नहीं दिया गया है।

Huawei Mate XTs की कीमत और उपलब्धता

चीन में Huawei Mate XTs की शुरुआती कीमत CNY 17,999 (लगभग 2,22,300 रुपये) रखी गई है, जो 16GB + 256GB वेरिएंट के लिए है। वहीं, 16GB + 512GB और 16GB + 1TB वेरिएंट की कीमत क्रमशः CNY 19,999 (लगभग 2,47,100 रुपये) और CNY 21,999 (लगभग 2,71,900 रुपये) रखी गई है। हैंडसेट को ब्लैक, पर्पल, रेड और वाइट कलर ऑप्शन्स में पेश किया गया है। ये 5 सितंबर से Huawei के चीन के ई-स्टोर पर बिक्री के लिए उपलब्ध होगा।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments