Advertisement
HomeNationalRedmi का 6,000mAh बैटरी वाला जबरदस्त स्मार्टफोन लॉन्च, 6.9-इंच की स्क्रीन और...

Redmi का 6,000mAh बैटरी वाला जबरदस्त स्मार्टफोन लॉन्च, 6.9-इंच की स्क्रीन और 50MP कैमरा भी

रेडमी ने एक बार फिर अपना एक शानदार स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है जिसे कंपनी ने इस बार Redmi 15C 4G के नाम से पेश किया है। कंपनी ने इस डिवाइस को चुनिंदा मार्केट में लॉन्च किया है। बताया जा रहा है कि यह डिवाइस Redmi 14C का ही अपग्रेड मॉडल है, जिसे अगस्त 2024 में पेश किया गया था। हालांकि इस फोन में कंपनी ने 6.9-इंच की बड़ी डिस्प्ले दी है जो HD+ 120Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करती है।

डिवाइस में MediaTek Helio G81-Ultra चिपसेट मिलता है, जो 8GB तक रैम ऑफर करता है। साथ ही इस फोन में डुअल रियर कैमरा मिल रहा है, जिसमें 50-मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा है। चलिए जानें फोन में और क्या-क्या खास…

Redmi 15C 4G की कितनी है कीमत

कीमत की बात करें तो डिवाइस की शुरुआती कीमत $179 यानी लगभग 15,800 रुपये से शुरू होती है जिसमें आपको 8GB + 128GB वैरिएंट मिलता है। जबकि टॉप-एंड मॉडल की कीमत $229 यानी लगभग 20,200 रुपये है जिसमें आपको 8GB रैम + 256GB स्टोरेज मिलती है। डिवाइस को मूनलाइट ब्लू, मिडनाइट ब्लैक, मिंट ग्रीन और ट्वाइलाइट ऑरेंज कलर में पेश किया गया है।

Redmi 15C 4G के स्पेसिफिकेशन

स्पेसिफिकेशन की बात करें तो डिवाइस में आपको 6.9-इंच HD+ LCD स्क्रीन मिलती है। साथ ही यह डिवाइस स्मूथ स्क्रॉल के लिए 120Hz रिफ्रेश रेट ऑफर कर रहा है जिसके साथ 810nits की पीक ब्राइटनेस मिलती है। साथ ही इस हैंडसेट में आपको ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो G81-अल्ट्रा चिपसेट भी मिल रहा है। डिवाइस में 8GB तक LPDDR4X रैम और 256GB तक स्टोरेज भी मिल रही है। Redmi 15C 4G में गूगल का सबसे खास सर्कल टू सर्च और जेमिनी जैसे कई AI फीचर्स भी मिल रहे हैं।

Redmi 15C 4G के कैमरा स्पेक्स

फोटोग्राफी के लिए डिवाइस में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें 5P लेंस और f/1.8 अपर्चर वाला 50-मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा मिल रहा है। जबकि डिवाइस में सामने की तरफ सेल्फी के लिए f/2.0 अपर्चर वाला 8-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिल रहा है। फोन के कैमरा में आपको कई सारे मोड्स भी मिल रहे हैं जिसमें अल्ट्रा HD मोड, पोर्ट्रेट मोड, सेल्फी ब्यूटी मोड भी मिल रहा है। इसके अलावा यह फोन 6,000mAh की बैटरी और 33W फास्ट चार्जिंग ऑफर करता है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments