Advertisement
HomeTech & Gadgetsफिर महंगे होंगे मोबाइल रिचार्ज प्लान, कब और कितने का लगेगा फटका?

फिर महंगे होंगे मोबाइल रिचार्ज प्लान, कब और कितने का लगेगा फटका?

रिलायंस जियो अगले साल अपना आईपीओ लेकर आने वाली है। बाजार में लिस्ट होने से पहले कंपनी अपने यूजर्स को झटका दे सकती है। कंपनी अगले साल अपने टैरिफ प्लान में बढ़ोतरी कर सकती है। टेलीकॉम सेक्टर में जियो की मार्केट में सीधी टक्कर एयरटेल के साथ होती है। फिलहाल जियो के प्लान एयरटेल की तुलना में काफी सस्ते हैं। यही कारण है कि कंपनी का एवरेज रेवेन्यू पर यूजर यानी प्रति यूजर औसत आय  (ARPU) एयरटेल से कम है।

एयरटेल और जियो का ARPU

एयरटेल का ARPU फिलहाल 250 रुपये है। वहीं, जियो का ARPU अभी 208.8 रुपये है। टैरिफ प्लान की कीमत बढ़ाकर जियो अपने ARPU को बेहतर करने पर विचार कर सकती है। हालांकि, जियो ने कुछ दिनों पहले ही अपने पोर्टफोलियो से सस्ते प्लान हटा दिए थे। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि इससे उसे इससे कितना लाभ होगा। मिंट अखबार की रिपोर्ट में दावा किया गया है, आईपीओ से ठीक पहले जियो टैरिफ में बढ़ोतरी का एलान कर सकता है।

टेलीकॉम इंडस्ट्री के एक्सपर्ट के हवाले से रिपोर्ट में बताया गया है कि टैरिफ में बढ़ोतरी के बाद कंपनी को रिटर्न ऑन कैपिटल एम्प्लॉयड (ROCE) यानी लगाए पूंजी पर मिल रहे रिटर्न को बेहतर करने में मदद मिलेगी। इसके जरिए जियो निवेशकों को आकर्षित करने और आईपीओ को सफल बनाने के लिए कर सकता है।

कितने बढ़ेंगे दाम

जियो का आईपीओ 2026 की पहली छमाही में लाया जा सकता है। JM Financial के विश्लेषकों का कहना है आईपीओ से ठीक पहले इस  साल के अंत नवंबर-दिसंबर तक कंपनी अपने टैरिफ प्लान की कीमतों में 15 प्रतिशत की बढ़ोतरी कर सकती है। इससे पहले JP Morgan भी टेलीकॉम टैरिफ में बढ़ोत्तरी का अनुमान बता चुका है।

अगर जियो पहले टैरिफ में बढ़ोतरी करती है तो संभव है उसके बाद एयरटेल और वोडाफोन भी अपने टैरिफ प्लान की कीमतें बढ़ा सकते हैं। पिछली बार भी सबसे पहले एयरटेल ने टैरिफ बढ़ाए थे, जिसके बाद जियो और वोडाफोन ने कीमत बढ़ा दी थी।

रिलायंस जियो के देश में सबसे ज्यादा ग्राहक हैं। जियो के 50 करोड़ से ज्यादा उपभोक्ता है। इसके बाद एयरटेल के 36 करोड़ और वोडा-आइडिया के ग्राहकों की संख्या 18 करोड़ है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments