Advertisement
HomeTech & GadgetsSamsung का तीन बार मुड़ने वाला सबसे तगड़ा 5G फोन, खोलते ही...

Samsung का तीन बार मुड़ने वाला सबसे तगड़ा 5G फोन, खोलते ही बन जाएगा टैबलेट!

सैमसंग ने कुछ वक्त पहले ही अपने नए फोल्डेबल डिवाइस Samsung Galaxy Z Fold 7 को लॉन्च किया था जिसके बाद अब कंपनी जल्द ही ट्राई-फोल्ड स्मार्टफोन भी लॉन्च करने की तैयारी में है। जी हां, सैमसंग जल्द ही एक नया ट्राई-फोल्ड स्मार्टफोन लॉन्च कर सकता है। वीबो पर एक टिप्सटर आइस यूनिवर्स ने बताया है कि कंपनी इस डिवाइस को सितंबर के आखिरी हफ्ते में दक्षिण कोरिया में एक इवेंट के दौरान लॉन्च कर सकती है, जिसे गैलेक्सी Z ट्राईफोल्ड या गैलेक्सी G फोल्ड नाम से पेश किया जा सकता है।

कुछ रिपोर्ट्स में ऐसा भी कहा जा रहा है कि इस फोल्डेबल डिवाइस में डुअल हिंज डिजाइन देखने को मिलेगा, जिसे ट्राई-फोल्ड के नाम से जाना जाता है, जिससे डिवाइस को एक बड़े टैबलेट-स्टाइल फॉर्म फैक्टर में खोला जा सकेगा। यानी ये न सिर्फ एक फोन होगा बल्कि ये एक टेबलेट में भी बदल जाएगा। कुछ रिपोर्ट्स में ऐसा भी कहा जा रहा है कि ये सबसे तगड़ा Samsung Tri-Fold फोन हो सकता है। चलिए इसी के बारे में विस्तार से जानते हैं…

सैमसंग के ट्राई-फोल्ड की लॉन्च डेट

रिपोर्ट्स के अनुसार इस डिवाइस को कंपनी 29 सितंबर को दक्षिण कोरिया में एक ऑन-ग्राउंड इवेंट के दौरान लॉन्च कर सकती है। हालांकि कंपनी ने अभी तक इस बारे में कुछ भी कन्फर्म नहीं किया है। रिपोर्ट्स से यह भी पता चलता है कि यह डिवाइस सबसे पहले दक्षिण कोरिया और फिर आने वाले महीनों में चीन में लॉन्च हो सकता है।

Samsung Tri-Fold की कितनी हो सकती है कीमत?

कीमत को लेकर भी रिपोर्ट्स में बताया गया है कि सैमसंग गैलेक्सी ट्राई फोल्ड का प्राइस कीमत 40 लाख KRW यानी लगभग 2 लाख 50 हजार रुपये से ज्यादा हो सकता है। हालांकि इस प्राइस पर कंपनी के लिए मार्केट में अपने पैर जमाना थोड़ा मुश्किल हो सकता है। रिपोर्ट्स से यह भी पता चलता है कि सैमसंग इसी इवेंट में प्रोजेक्ट मोहन XR हेडसेट भी लॉन्च कर सकता है। इसे कंपनी गैलेक्सी XR के नाम से रिटेल स्टोर्स में उपलब्ध करा सकती है।

ज्ञान की बात: क्या आपने कभी सोच है कि इसे तीन बार मुड़ने वाला फोन ही क्यों कहा जाता है? जबकि फोल्ड तो ये फोन सिर्फ दो बार ही होता है, तो आपको बता दें कि इसमें आपको तीन स्क्रीन इस्तेमाल करने को मिलती हैं, इसी वजह से इसे Tri-Fold कहा जाता है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments