बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता राजकुमार राव अपनी फिल्मों के किरदार को लेकर चर्चा में रहते हैं। उन्होंने बेहतरीन एक्टिंग की बदौलत लोगों के दिलों में खास जगह बनाई है। सिनेमाघरों में ही नहीं, ओटीटी पर भी उनकी फिल्मों को पसंद किया जाता है। भूल चूक माफ फिल्म को सिनेमा लवर्स ने प्यार दिया, लेकिन इसे उनकी कुछ पुरानी हिट फिल्मों जैसा रिस्पॉन्स नहीं मिला।
राजकुमार राव बॉलीवुड के उन चुनिंदा एक्टर्स में से एक हैं, जिन्होंने अपनी बेहतरीन एक्टिंग और कॉमेडी टाइमिंग से दर्शकों का दिल जीता है। अगर आप ओटीटी पर कुछ मजेदार देखने की तलाश कर रहे हैं, तो अभिनेता की बेहतरीन फिल्मों को घर बैठे देख सकते हैं। इन फिल्मों में कॉमेडी, ड्रामा और मनोरंजन का फुल डोज देखने को मिलेगा।
स्त्री (Stree)
राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर की बेस्ट फिल्म की लिस्ट में स्त्री का नाम जरूर शामिल किया जाता है। बॉक्स ऑफिस पर फिल्म हिट साबित हुई और इसके दो पार्ट रिलीज हो चुके हैं। हॉरर-कॉमेडी का पूरा मजा यह मूवी देती है। पंकज त्रिपाठी के काम को भी इस फिल्म में खूब पसंद किया गया। अगर आपने इसे अभी तक नहीं देखा है, तो ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर इसका लुत्फ उठा सकते हैं।
शादी में जरूर आना
साल 2018 की फिल्म शादी में जरूर आना का नाम भी अभिनेता की टॉप मूवीज की लिस्ट में शामिल किया जाता है। इसमें उन्होंने IAS सत्येंद्र मिश्रा का किरदार निभाया है। ओटीटी प्लेटफॉर्म जी5 और अमेजन प्राइम वीडियो पर यह मूवी उपलब्ध है।
बरेली की बर्फी (Bareilly Ki Barfi)
आयुष्मान खुराना और कृति सेनन स्टारर बरेली की बर्फी में राजकुमार राव ने भी महत्वपूर्ण किरदार निभाया है। उन्होंने अपने अवतार से हर किसी का दिल जीतने का काम किया। फिल्म में उनका कॉमिक रोल आपको खूब हंसाने का काम करेगा। ओटीटी प्लेटफॉर्म जी5 पर फिल्म उपलब्ध है।
लूडो (Ludo)
राजकुमार राव की लूडो को भी आप ओटीटी पर देख सकते हैं। साल 2020 में रिलीज हुई इस मूवी को ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर आप देख सकते हैं। लूडो फिल्म में डार्क ह्यूमर और क्राइम के साथ कॉमेडी का मजेदार मिश्रण देखने को मिलेगा। मूवी में राजकुमार राव का काम आपको काफी ज्यादा पसंद आएगा।
हिट: द फर्स्ट केस (HIT: The First Case)
राजकुमार राव की हिट: द फर्स्ट केस एक कॉमेडी नहीं, बल्कि थ्रिलर फिल्म है। इस मूवी में राजकुमार राव की दमदार एक्टिंग देखने को मिली। आप चाहे तो इसे नेटफ्लिक्स और अमेजन प्राइम वीडियो जैसे प्लेटफॉर्म पर घर बैठे देख सकते हैं।