HomeUttar PradeshAgraVash Level 2 के खौफ के बीच OTT पर रिलीज हुई एक...

Vash Level 2 के खौफ के बीच OTT पर रिलीज हुई एक और डरावनी फिल्म, रात को देखने से पहले दिल कर लें मजबूत

 नई दिल्ली। हॉरर एक ऐसा जॉनर है जिसे लोग महज इस वजह से नहीं देखते हैं कि कहीं उनकी रातों की नींद न उड़ जाए। रोमांटिक-एक्शन या फिर क्राइम जॉनर के ज्यादा दर्शकों को हॉरर जॉनर पसंद आता है। यही वजह है कि जब भी कोई हॉरर मूवी या सीरीज रिलीज होती है तो छा जाती है। हाल ही में, वश लेवल 2 (Vash Level 2) सिनेमाघरों में पहुंची और इसने लोगों में दहशत फैला दी। अब एक और मूवी रिलीज हो गई है।मगर इस नई फिल्म को देखने के लिए आपको सिनेमाघर नहीं जाना होगा, क्योंकि यह ओटीटी प्लेटफॉर्म पर दस्तक दे चुकी है। फिल्म की कहानी और सीन्स काफी दमदार है। कुछ सीन्स ऐसे हैं जो आपको हैरान कर देगा। जिस फिल्म की हम बात कर रहे हैं वो है द डोर (The Door)।

ओटीटी पर आई हॉरर मूवी

द डोर एक तमिल हॉरर थ्रिलर है जो ओटीटी पर दस्तक देने से पहले सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। यह बड़े पर्दे पर 28 मार्च 2025 को आई थी और अब करीब 5 महीने बाद इसने ओटीटी प्लेटफॉर्म पर दस्तक दी है। जयदेव (Jaiiddev) के निर्देशन में बनी द डोर को दर्शकों और क्रिटिक्स की तरफ से मिली-जुली प्रतिक्रिया थी

फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर भी खास रिस्पॉन्स नहीं मिला था, लेकिन इसके ओटीटी रिलीज का बेसब्री से इंतजार किया जा रहा था जो आखिरकार खत्म हुआ।

Advertisements
Advertisements

कहां स्ट्रीम हो रही है द डोर मूवी?

भावना, कपिल वेलावन, गणेश वेंकटरमन, श्रीरंजिनी और जयप्रकाश जैसे कलाकारों से सजी द डोर को अगर आपने अभी तक नहीं देखी है तो कोई बात नहीं क्योंकि अब यह ओटीटी पर आ गई है। आप इसे ओटीटी प्लेटफॉर्म Aha Tamil पर देख सकते हैं।

क्या है द डोर की कहानी?

डोर एक सस्पेंस और थ्रिल से भरपूर हॉरर मूवी है। एक डेडिकेटेड आर्किटेक मिथ्रा को एक बड़ी कंपनी में काम मिलता है और उसे बड़ा प्रोजेक्ट सौंपा जाता है। एक नए प्रोजेक्ट को बनाने के लिए वह एक पुरानी बिल्डिंग को गिरवा देती है और उसके बाद जो खेल शुरू होता है, वो न केवल कलाकारों बल्कि दर्शकों के भी रोंगटे खड़े कर देती है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments