HomeEntertainmentMouni Roy की बेस्ट फ्रेंड बनी मिसेज जोनस, लॉन्ग टाइम ब्वॉयफ्रेंड से...

Mouni Roy की बेस्ट फ्रेंड बनी मिसेज जोनस, लॉन्ग टाइम ब्वॉयफ्रेंड से क्रिश्चियन रीति-रिवाज के साथ की शादी

अमेरिकन डांसर और एक्ट्रेस लॉरेन गॉटलिब ने अपनी जिंदगी के नए चैप्टर की शुरुआत कर दी है। एक्ट्रेस ने लॉन्ग टाइम ब्वॉयफ्रेंड के साथ इटली के टस्कनी में क्रिश्चन रीति-रिवाज के साथ शादी की। 11 जून को शादी के बंधन में बंधी लॉरेन ने कुछ समय पहले ही अपनी वेडिंग की फोटोज फैंस के लिए सोशल मीडिया पर शेयर की है।

अपने वेडिंग आउटफिट में बेहद ही खूबसूरत लग रहीं लॉरेन ने बताया कि ये पल उनके लिए कितना मेमोरेबल था। उन्होंने अपनी पुरानी यादों को ताजा करते हुए ये भी बताया कि उनके ब्वॉयफ्रेंड ने कब उन्हें वेडिंग के लिए प्रपोज किया था। एक्ट्रेस की शादी की तस्वीरें देखने के बाद फैंस और दोस्त भी उन्हें बधाई दे रहे हैं।

व्हाइट गाउन में क्वीन लग रही थीं लॉरेन

लॉरेन के ब्वॉयफ्रेंड टोबियास जोनस ने साल 2024 में उन्हें  कैरिबियन के खूबसूरत अरूबा ओशन विला में शादी के लिए प्रपोज किया था। एक्ट्रेस ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर वेडिंग फोटोज शेयर की हैं, जिसमें उन्होंने ऑफ शोल्डर सफेद रंग का डीप नेक वेडिंग ड्रेस पहना हुआ है। वहीं उनके पति टोबियास ने इस खास मौके के लिए ब्लैक और व्हाइट रंग का टक्सीडो पहना।

Advertisements
Advertisements
खास बातचीत करते हुए लॉरेन ने बताया कि ये दिन उनके लिए कितना स्पेशल था। एबीसीडी 2 एक्ट्रेस ने कहा, “मैं अपनी शादी वाले दिन हर किसी के उठने से पहले ही उठ गई थी। जब मैं तैयार हुई तो मैं बहुत शांत थी। जब वह टाइम आया मैंने अपने सामने टोबियास को प्राडा में देखा। मैं खुद को बस यही कह रही थी, यहां पर हो रहे हर पल को याद रखना है। एक भी चीज भूलना नहीं”।

मौनी रॉय से लेकर इन सितारों ने दी शादी की बधाई

इन सभी तस्वीरों को शेयर करते हुए लॉरेन गॉटबिल ने अपने पति के लिए एक लंबा चौड़ा लव पोस्ट भी शेयर किया। उनकी वेडिंग तस्वीरों पर कमेंट करते हुए बेस्ट फ्रेंड मौनी रॉय ने कमेंट बॉक्स में लिखा, “दिल से बहुत-बहुत शुभकामनाएं। तुम दोनों एक साथ बहुत खूबसूरत लग रहे हो”। करिश्मा तन्ना, दृष्टि धामी और हाउसफुल 5 एक्ट्रेस नरगिस फाखरी ने भी उन्हें बधाई दी।

आपको बता दें लॉरेन ने अपने करियर की शुरुआत फिल्म डिसास्टर मूवी से की थी। इसके बाद उन्होंने हेनाह मोंटाना: द मूवी में काम किया। साल 2013 में उन्होंने एनी बड़ी कैन डांस (ABCD) से बॉलीवुड में कदम रखा। लॉरेन बिग बॉस सीजन 7, झलक दिखला जा, कॉमेडी नाइट्स विद कपिल जैसे टीवी शोज में भी नजर आ चुकी हैं। 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments