आमिर खान के साथ किया था डेब्यू
राहुल खन्ना ने साल 1998 में दीपा मेहता की फिल्म अर्थ (Earth) मूवी से डेब्यू किया था। फिल्म में उनकी परफॉर्मेंस की खूब सराहना हुई थी। यह फिल्म बेस्ट फॉरेन लैंग्वेज फिल्म के लिए एकेडमी अवॉर्ड्स यानी ऑस्कर में भी गई थी। इंडियन-कैनेडियन फिल्म में आमिर खान (Aamir Khan) और नंदिता दास (Nandita Das) भी मुख्य भूमिका में थीं।
हॉलीवुड में भी चलाया जादू
अर्थ मूवी में हसन का किरदार निभाने के लिए राहुल खन्ना को बेस्ट मेल डेब्यू के लिए फिल्मफेयर अवॉर्ड भी मिला था। इसके बाद उन्होंने दीपा मेहता की एक और कैनेडियन मूवी बॉलीवुड/हॉलीवुड फिल्म की जिसमें उनके साथ लीजा रे लीड रोल में थीं। फिर उन्होंने अमेरिकन मूवी द एंपरर्स क्लब (The Emeror’s Club)।
इन बॉलीवुड फिल्मों में किया काम
कुल मिलाकर राहुल खन्ना ने हॉलीवुड में अपने अभिनय का जादू चला दिया था। बॉलीवुड में भी उन्होंने कई फिल्में कीं जिसमें एलान, रकीब, तहान, दिल कबड्डी, लव आज कल, वेकम अप सिड, फायरफ्लाइज और लॉस्ट जैसी मूवीज हैं। भले ही राहुल ने चुनिंदा मूवीज में काम किया जो भले ही बॉक्स ऑफिस पर ज्यादा कमाई न कर पाई हो लेकिन यह हाई रेटेड मूवीज में से एक हैं। इन फिल्मों में राहुल ने छोटे-मोटे रोल्स से सभी का दिल जीता है।