HomeEntertainmentVinod Khanna का बड़ा बेटा नहीं दे पाया एक भी सोलो हिट,...

Vinod Khanna का बड़ा बेटा नहीं दे पाया एक भी सोलो हिट, बॉलीवुड में नहीं मिला स्टारडम, पर हॉलीवुड में चला सिक्का

हिंदी सिनेमा में कई स्टार किड्स हैं जो अपने स्टार पैरेंट्स की तरह अभिनय की दुनिया में कदम रखते हैं लेकिन वैसा स्टारडम नहीं पाते हैं। अब विनोद खन्ना (Vinod Khanna) के बड़े बेटे को ही ले लीजिए। उन्होंने एक से बढ़कर एक बेहतरीन फिल्मो में काम किया, लेकिन उन्हें न ही अपने पिता विनोद और ना ही भाई अक्षय खन्ना (Akshaye Khanna) जैसा स्टारडम मिला।
विनोद खन्ना के बड़े बेटे और अक्षय के बड़े भाई कोई और नहीं बल्कि जाने-माने अभिनेता राहुल खन्ना हैं। भले ही राहुल ने बतौर लीड एक्टर ज्यादा फिल्में न की हों और ना ही उन्हें कोई एक हिट फिल्म नसीब हुई हो, मगर जब भी वह स्क्रीन पर आए हैं, उनकी परफॉर्मेंस को सराहा गया है।

आमिर खान के साथ किया था डेब्यू

राहुल खन्ना ने साल 1998 में दीपा मेहता की फिल्म अर्थ (Earth) मूवी से डेब्यू किया था। फिल्म में उनकी परफॉर्मेंस की खूब सराहना हुई थी। यह फिल्म बेस्ट फॉरेन लैंग्वेज फिल्म के लिए एकेडमी अवॉर्ड्स यानी ऑस्कर में भी गई थी। इंडियन-कैनेडियन फिल्म में आमिर खान (Aamir Khan) और नंदिता दास (Nandita Das) भी मुख्य भूमिका में थीं।

हॉलीवुड में भी चलाया जादू

अर्थ मूवी में हसन का किरदार निभाने के लिए राहुल खन्ना को बेस्ट मेल डेब्यू के लिए फिल्मफेयर अवॉर्ड भी मिला था। इसके बाद उन्होंने दीपा मेहता की एक और कैनेडियन मूवी बॉलीवुड/हॉलीवुड फिल्म की जिसमें उनके साथ लीजा रे लीड रोल में थीं। फिर उन्होंने अमेरिकन मूवी द एंपरर्स क्लब (The Emeror’s Club)।

Advertisements

इन बॉलीवुड फिल्मों में किया काम

कुल मिलाकर राहुल खन्ना ने हॉलीवुड में अपने अभिनय का जादू चला दिया था। बॉलीवुड में भी उन्होंने कई फिल्में कीं जिसमें एलान, रकीब, तहान, दिल कबड्डी, लव आज कल, वेकम अप सिड, फायरफ्लाइज और लॉस्ट जैसी मूवीज हैं। भले ही राहुल ने चुनिंदा मूवीज में काम किया जो भले ही बॉक्स ऑफिस पर ज्यादा कमाई न कर पाई हो लेकिन यह हाई रेटेड मूवीज में से एक हैं। इन फिल्मों में राहुल ने छोटे-मोटे रोल्स से सभी का दिल जीता है।

Advertisements

राहुल खन्ना के टीवी शोज

बॉलीवुड और हॉलीवुड फिल्मों के अलावा राहुल खन्ना ने कई नेशनल और इंटरनेशनल टीवी शोज में भी काम किया है। उन्होंने टीवी शो 24 में काम किया है। इसके अलावा वह हॉलीवुड सीरीज द अमेरिकन्स में भी काम कर चुके हैं। 2019 में उन्होंने दीपा मेहता के शो लीला में काम किया था। 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments